Breaking News in Hindi

प्रधानमंत्री का सपना आता रहता है नीतीश कुमार को

  • जिनके खिलाफ लड़े थे उन्हीं के साथ हो गये

  • अगले साल के लोकसभा चुनाव का शंखनाद

  • सीएम आज लालू और सोनिया गांधी के साथ

राष्ट्रीय खबर

लौरिया: केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए उन्हें अवसरवादी तथा जनता दल यूनाइटेड(जदयू)-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के गठजोड़ को अपवित्र गठबंधन बताया और कहा कि वह सत्ता के लिए जंगल राज के प्रणेता श्री लालू प्रसाद यादव की गोद और जिस कांग्रेस के खिलाफ उन्होंने पूरे जीवन लड़ाई लड़ी उसी के चरणों में चले गए हैं ।

श्री शाह ने महर्षि वाल्मीकि और मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा बनाने वाली चंपारण की भूमि से 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार अ•िायान का एक तरफ से शंखनाद करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत ही जंगल राज की चर्चा से की । उन्होंने लोगों से पूछा,उन्हें जंगलराज से मुक्ति चाहिए या नहीं ।

अगर चाहिए तो 2024 में फिर से श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कीजिए और जंगलराज से मुक्ति के लिए 2024 में भाजपा को जीता कर इसकी शुरुआत कीजिए। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां के लोगों ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दिलाकर भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था ।

इस बड़ी जीत के बावजूद भाजपा ने अपने वादे के अनुरूप श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया ताकि बिहार में डबल इंजन की सरकार अच्छे से चले लेकिन श्री कुमार ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर 3 साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है और इसके लिए वह भाजपा से अलग हो जाते हैं।

श्री शाह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के समय से लेकर आज तक जिस कांग्रेस और जिस जंगल राज के खिलाफ लड़कर श्री कुमार ने भाजपा के साथ यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनाई, आज वही श्री कुमार सत्ता के लिए उस जंगलराज के प्रणेता लालू प्रसाद यादव की गोदी और कांग्रेस के सोनिया गांधी के चरणों में बैठ गए हैं ।

उन्होंने कहा,नीतीश बाबू ने बहुत साल तक आया राम गया राम कर लिया अब आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह बिहार की जनता से अपील करने आये हैं कि जदयू और राजद का जो यह मेल हुआ है वह अपवित्र गठबंधन है।

पानी और तेल जैसा यह गठबंधन है जो कभी इकट्ठा नहीं होते हैं । इस गठबंधन में जदयू पानी और राजद तेल है । उन्होंने कहा,नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बन गए हैं। इसके लिए वह कांग्रेस और राजद के शरण में चले गए हैं ।

श्री शाह ने कहा श्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। इसके लिए वह नया विमान भी खरीद रहे हैं और राज्य का करोड़ों रुपया जाया कर रहे हैं, लेकिन यह उनको मालूम नहीं है कि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है और 2024 में भी श्री नरेंद्र मोदी ही आने वाले हैं ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।