Breaking News in Hindi

विरोधी कह रहे कब्र खुदेगी और जनता कह रही जीत मिलेगीः मोदी

  • प्रधानमंत्री मेघालय और नागालैंड के दौरे पर

  • नागालैंड में स्थायी शांति लाना हमारा लक्ष्य है

  • कांग्रेस की नीति वोट लेकर भूल जाना ही है

भूपेन गोस्वामी

गुवाहाटी: नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेघालय और नागालैंड के दौरे पर रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले शुक्रवार को दोनों राज्य  में चुनाव प्रचार किया। मेघालय की राजधानी शिलांग में मोदी ने एक रोड शो किया और एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के दौरान कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए गए नारे ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिन्हें देश ने नकारा है वे उदासी में डूबे हुए हैं और अब कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ लेकिन देश की जनता कह रही है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी।पीएम ने तूरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं।

भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है।पीएम ने मेघालय की राजधानी शिलांग में रोड़ शो किया। इसके साथ ही तुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया।

पीएम ने तूरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो मैं प्रतिभाशाली लोगों, जीवंत परंपराओं के बारे में सोचता हूं। मैं यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आया हूं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है।

विरोधी कह रहे कब्र खुदेगी और जनता कह रही जीत मिलेगीः मोदीइससे पहले पीएम मोदी ने नागालैंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता। देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके।  प्रधानमंत्री ने कहा कि नागालैंड के काफी स्‍थानों से अफस्‍पा हटाया गया है और ऐसे कदम उठाये जा रहे हैं जिससे पूरे राज्‍य से इसे समाप्‍त किया जा सके।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी धर्म और क्षेत्र के आधार पर किसी के साथ कोई भेद-भाव नहीं किया।पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बांटने की राजनीति चलती थी उसको हमने डिवाइन में बदला है।

उन्होंने कहा कि नागालैंड के लिए हमारे पास शांति, प्रगति और समृद्धि का मंत्र है, इसलिए लोग बीजेपी और एनडीपीपी पर भरोसा करते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत नई उचांइयां और सफलता हासिल कर रहा है और इसमें मेघालय का योगदान बहुमूल्‍य है।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार मेघालय में केन्‍द्र को राज्य में बेहतर तरीके से काम करने में सहायक सिद्ध होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में जनता सबसे आगे सरकार प्रदान करेगी।पिछले कुछ सालों में कई युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नागालैंड और पूर्वोत्तर के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की यही ‘वोट पाओ और भूल जाओ’ वाली नीति रही है। दिल्ली के कांग्रेस नेता नगालैंड की ओर आंख मूंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय नागालैंड में हमेशा राजनीतिक अस्थिरता रही।

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेघालय के हितों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गई। मेघालय आज परिवार पहले सरकार के बजाय जनता पहले सरकार चाहता है।

आज कमल का फूल मेघालय की ताकत, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है। बता दें कि मेघालय और नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। मेघालय में चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी की यह पहली और आखिरी रैली होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.