Breaking News in Hindi

चीन में दो सौ गाड़ियां आपस मे टकरायी एक की मौत

बीजिंगः चीन के झेंगझोऊ शहर के एक अति व्यस्त पुल पर एक साथ दो सौ वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। वैसे इस हादसे की वजह से पूरे सड़क पर वाहनों की बहुत लंबी कतार लग गयी थी। पुलिस के आने के बाद सावधानी से यहां के जाम को समाप्त किया जा सके।

इस बीच दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के अंदर मौजूद लोग चारों तरफ से गाड़ियों से घिरे होने की वजह से अपनी अपनी गाड़ियों में ही कैद रहे। मध्य चीन के इस शहर  में बुधकार को यह हादसा हुआ। बताया गया है कि सुबह के वक्त पूरे इलाके में बहुत घना कोहरा छाया हुआ था। इस वजह से वाहनों से आते जाते लोगों को काफी दूर तक साफ नजर भी नहीं आ रहा था।

पुलिस ने इसके लिए पहले से कोई चेतावनी संकेत भी जारी नहीं किया था। सामने का दृश्य साफ नजर नहीं आने के साथ साथ कोहरे की वजह से सड़क पर फिसलन भी अधिक थी। वहां के येलो नदी पर बने इस ब्रिज पर वाहनों के आने जाने के कई लेन बने हुए हैं। लेकिन यह हादसा एक ही लेन में हुआ।

दुर्घटना के वक्त सभी वाहन शायद सामान्य से अधिक रफ्तार से चल रहे थे। इसलिए सामने वाली गाड़ी के करीब आने के बाद उन्हें वाहन नजर आया। सड़क पर फिसलन होने क वजह से गाड़ियों का ब्रेक भी सही तरीके से नहीं लगा। इसके परिणामस्वरुप एक एक कर दो सौ वाहन आपस में ऐसे टकराये कि पूरा रास्ता की जाम हो गया।

पीछे खड़े वाहनों के आगे बढ़ने का भी रास्ता नहीं था। दूसरी तरफ पीछे से आते वाहनों की कतार लंबी होने की वजह से बीच रास्ते में खड़े वाहनों को गाड़ी वापस ले जाने का भी रास्ता नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक इस एक्सीडेंट में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि सैकड़ों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहां के सीसीटीवी से पता चला है कि एक ट्रक के फिसल जाने की वजह से सामने की गाड़ी में धक्का लगा। उसके बाद एक एक कर दो सौ वाहन आपस में टकराते चले गये। इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने वहं एक चेतावनी संकेत लगा दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.