-
पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की मांग
-
दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मदद मिले
-
आवास योजना का लाभ देने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा
रांची: प्रतिकूलताओं के बीच झारखंड में कार्य कर रहे पत्रकारों के हित मे कई मांगों के साथ झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में मुलाक़ात की।और सीएम को यूनियन के मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
सीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, आवास योजना का लाभ पत्रकारों के लिए सुनिश्चित करने, बीमारी से दिवंगत किरीबुरू के पत्रकार अनन्त मिश्रा, कोडरमा के पत्रकार सोनी पांडेय और सड़क दुर्घटना में मृत चक्रधरपुर के पत्रकार सुदाम प्रधान के परिजनों सहित झारखंड के अन्य जिलों के भी दिवंगत पत्रकारों के परिजनों के जीवन यापन हेतु पांच पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की।
साथ ही साथ सीएम हेमंत सोरेन को यूनियन के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने आगामी दिनों रांची में आयोजित होने वाले फेक न्यूज़ हटाओ कार्यशाला में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। जिसकी मौखिक सहमति भी यूनियन को सीएम ने प्रदान की। सीएम से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि यूनियन पत्रकारों के हित मे संघर्ष करने को सदैव प्रयत्नशील है साथ ही फेक न्यूज़ को रोकने के लिए भी, श्री अग्रवाल ने फेक न्यूज़ को रोकने की सीएम से अपनी प्रतिबद्धता दुहरायी। साथ ही पत्रकारों को आवास योजना का लाभ देने की योजना पर भी कार्य करने का आग्रह सीएम से किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात को श्री अग्रवाल ने पत्रकारहित में एक उत्साही कदम बताया। वहीं यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता ने राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की बात कही ताकि पत्रकारों का उत्पीड़न और शोषण रोकी जा सके साथ ही कहा कि सरकारको संज्ञान लेना चाहिए। प्रदेश संरक्षक शफ़ीक़ अंसारी ने कहा कि पहले भी हेमंत सोरेन की सरकार ने पत्रकारों के हित मे कई योजनाएं शुरू की थी जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था उसे पुनः धरातल पर लाने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया।
यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता सह सचिव अरविंद कुमार गुप्ता ने भी कहा कि वे सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह यूनियन की मांग पर सहानुभुतिपूर्वक विचार करे ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का भला हो पाए। दिवंगत सभी पत्रकारों को पांच पांच लाख रुपये के मुआवज़े के भुगतान की भी उन्होंने मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, प्रदेश संरक्षक शफ़ीक़ अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता सह सचिव अरविंद कुमार गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह मुख्य रूप से शामिल थे। वहीं तबियत नासाज होने के कारण राँची महानगर के अध्यक्ष जावेद अख़्तर प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो सके।