Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

विलुप्त समझी गयी पक्षी फिर से दिखी

  • अंतिम बार 140 वर्ष पूर्व देखा गया था

  • फार्गुसन द्वीप के जंगल में नजर आयी

  • कैमरे के सामने से चलती हुई आगे गयी

राष्ट्रीय खबर

रांचीः अमेरिकी शोधकर्ताओं की खुशी का इजहार पूरे वैज्ञानिक समुदाय ने भी किया है। दरअसल इस शोध दल ने पापुआ न्यूगिनी में एक ऐसी पक्षी को देखा है, जिसे करीब 140 वर्ष पहले विलुप्त समझा गया था। अमेरिकन बर्ड कॉंसरवेंसी के शोध दल द्वारा देखे गये इस पक्षी को इससे पहले अंतिम बार वर्ष 1882 में देखा गया था।

बाद में नजर नहीं आने की वजह से उसे विलुप्त पक्षी की श्रेणी में डाल दिया गया था। वैसे इसके अलावा भी हाल के वर्षों में कई ऐसे पशु पक्षी और समुद्री जीव वैज्ञानिक उपकरणों की मदद से देखे गये हैं, जो पूर्व में विलुप्त हो गये थे। इस पक्षी की खोज को पर्यावरण के लिहाज से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इस शोध दल ने इस पक्षी का वीडियो भी रिकार्ड किया है। इस वीडियो को देखने से पता चल जाता है कि यह पक्षी इस वीरान जंगल में मौजूद है।

जिस पक्षी को खोजा गया है वह जमीन पर चलने वाले बड़े आकार के कबूतर के जैसा है। इसे वहां के फर्गुसन द्वीप के जंगलों में देखा गया है। यह पक्षी नजर आने के बाद उसकी सुरक्षा और उसी प्रजाति के अन्य पक्षियों की तलाश का काम तेज किया गया है। इसमें भी पर्यावरण वैज्ञानिक इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि यह सारा काम चुपचाप हो ताकि उस पक्षी की जीवनचर्या में कोई खलल नहीं पड़े।

वैसे दस्तावेज बताते हैं कि पिछले 140 वर्षों में इसे पहले नहीं देखे जाने की वजह से ही विलुप्त माना गया था। शोधदल ने माना है कि यह दरअसल कोई खोज नहीं है बल्कि लॉटरी लगने जैसी घटना है। इनलोगों ने वहां के जंगलों में वन्य जीवन की गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए ट्रैप कैमरा लगा रखा था। यह पक्षी भी जमीन पर चलते हुए इसी कैमरे में कैद हुई है।

यह बाहर से मोर के जैसा नजर आया है। गहरे भूरे रंग की यह पक्षी उड़ नहीं सकती और पैदल चलती है। उसकी पूछ थोड़ी लंबी है पर मोर जितनी लंबी नहीं है। उसके चोंच काफी नुकीले और लंबे हैं, जिसकी मदद से वह भोजन करती है। उसके शरीर के बाहर सर और पेट के हिस्से काले रंग के हैं। इसी वजह से उसकी पहचान करने में शोध दल को कोई खास कठिनाई नहीं हुई है।

माना जा रह है कि यह प्रजाति अब सिर्फ इसी जंगल में शायद मौजूद है क्योंकि दुनिया के किसी दूसरे हिस्से से इसे देखे जाने की कोई और सूचना रिकार्ड में दर्ज नहीं है। इस संगठन के निदेशक जॉन सी मिटरमेयर ने कहा कि इसे खोजा जाना वाकई बहुत बड़ी बात है। यह जीवन भर की एक खोज जैसी उपलब्धि है। इस शोध दल के सह नेता तथा कॉर्नेल विश्वविद्यालय के शोधकर्ता जॉर्डन बोइस्मा ने कहा कि कैमरे में इस पक्षी को देखने के बाद पहले तो उससे पहचानने में वक्त लगा था।

यह पक्षी कैमरे के ठीक सामने से चलती हुई आगे निकल गयी। उसकी शारीरिक संरचना के रिकार्ड से मिलान किये जाने पर इस बात की पुष्टि हुई कि यह वही चिड़िया हैं, जिसे पहले विलुप्त मान लिया गया था। अब इस जंगल में इस प्रजाति की और कितने पक्षी है, उसका पता लगाने का काम इस तरीके से किया जा रहा है कि पक्षियों को इस शोध से कोई परेशानी नहीं हो। पर्यावरण वैज्ञानिक मानते हैं कि इस एकमात्र द्वीप पर यह दुर्लभ पक्षी नजर आने के बाद उसके संरक्षण के लिए भी बेहतर कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है।