Breaking News in Hindi

आठ सौ वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठै करेंगे मतदान

जयपुरः राजस्थान में चुरु जिले की सरदारशहर सीट के लिए आगामी पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए करीब आठ सौ वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता घर बैठै अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे ही मत डालने की सुविधा प्रदान की है और सरदारशहर उपचुनाव में इस सुविधा के तहत ये मतदाता 24 से 29 नवंबर तक अपने घर से ही अपना वोट डालेंगे ।

श्री गुप्ता ने बताया कि घर बैठे ही वोट डालने के 797 आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 690 और 107 दिव्यांग मतदाता शामिल है जो घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । उन्होंने बताया कि घर से ही वोटिंग सुविधा प्रदान करने के लिए 20 मतदान दल गठित किए गए हैं जो 24 से 29 नवंबर के बीच इन मतदाताओं से होम वोटिंग करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है और दो लाख 89 हजार 843 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इनमें एक लाख 52 हजार 766 पुरुष एवं एक लाख 37 हजार 77 महिला मतदाता है। इनके अलावा 497 सर्विस मतदाता है। मतदान पांच दिसंबर को होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर अपराह्न तीन बजे बाद चुनावी मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.