Breaking News in Hindi

शरीर चटखाने की आवाज सिर्फ अंगुलियों से नहीं आती है

  • शरीर को आराम देने के लिए ऐसा करते हैं

  • दरअल बुलबुला फूटने की वजह से आवाज आती है

  • किसी हिस्से से लगातार आवाज आना खतरे की घंटी

राष्ट्रीय खबर

रांचीः हम सभी थकान महसूस करने के दौरान शरीर के अलग अलग हिस्से को खुद को चटखाते हैं। अधिकांश लोग लगातार बैठकर काम करने के बाद उठकर अपनी कमर के झटका देते हैं। लगातार काम करने के दौरान अनेक लोग अपनी ऊंगलियों को इसी तरीके से चटखाते हैं। कई लोगों को अपनी गरदन झटकने से आराम मिलता है।

इसके अलावा हमने बाल बनाने वाली दुकानों में लोगों को अपने बालों का गुच्छा भी चटखाते हुए देखा है। पहली बार इस पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया है कि इंसानी शरीर में जितने भी जोड़ हैं, उन्हें चटखाया जा सकता है। लेकिन चटखाने के दौरान जो आवाज सुनाई पड़ती है, वह क्या है, इस बारे में हमलोग अनजान होते हैं।

इसका राज भी इस शोध दल ने खोला है। उनके मुताबिक हर ऐसे जोड़ के ऊपर बचाव के लिए एक आवरण बना हुआ होता है। जोड़ के अंदर तरल पदार्थ होते हैं। कई बार लगातार काम करने के दौरान इन्हीं तरल पदार्थों मं बुलबुले बन जाते हैं।

जब हम शरीर के किसी हिस्से को चटखाते हैं तो जो आवाज आती है वह इन्हीं बुलबुलों के फट जाने की आवाज होती है। इससे अंदर का तरल पदार्थ पूर्व स्थिति में आ जाता है और हम फिर से आराम महसूस करते हैं। रोआन यूनिवर्सिटी के डॉ जेन क्लाउडी ने कहा है शरीर के अंदर मौजूद लाखों हिस्से निरंतर एक साथ मिलकर काम करते हैं

जब इस तरीके से किसी हिस्से को चटखाया जाता है तो वहां से बुलबुले मुक्त होने की वजह से शरीर के दूसरे हिस्से को भी राहत मिलती है क्योंकि वे एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं। शोध में पाया गया है कि लोग शरीर के विभिन्न हिस्सों में मौजूद ऐसे जोड़ को चटखाया करते हैं। लेकिन लोगों को यह नहीं पता था कि शरीर के हर ऐसे जोड़ को चटखाया जा सकता है। साथ ही यह जानकारी भी नहीं है कि एक बार किसी हिस्से में ऐसा करने के बाद वहां अगले बीस मिनट तक चटखाया नहीं जा सकता है.

डॉ क्लाउडी ने कहा है चटखाने से आम तौर पर कोई समस्या नहीं आती है लेकिन जब चलने या हरकत के दौरान शरीर के किसी जोड़ से आवाज आने लगे तो यह परेशानी वाली बात है। चूंकि ऐसे जोड़ के अंदर की स्थिति पानी भरे किसी बैलून जैसी होती है। इसलिए जब कोई इस हिस्से पर दबाव डालता है कि इस बैलून के अंदर के बुलबुले फूट जाते हैं।

लेकिन अगर चलने या किसी दूसरी हरकत से आवाज आये तो यह समझना चाहिए शरीर का कोई जोड़ अब जवाब दे रहे हैं। वह अपना काम सही ढंग से नहीं कर पा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया है किसी किसी हिस्से को चटखाने से अगर दर्द महसूस हो तो वह भी चिंता की बात है। शोधदल ने बताया है कि पैदल चलते वक्त अनेक लोगों को अपने घुटने के पास से आवाज सुनाई देती है। यह उस हिस्से की गड़बड़ी का एलान है, जिसे यथाशीघ्र डाक्टरों की मदद से ठीक कर लेना चाहिए। ऐसी परेशानियों को नजरअंदाज करने पर संबंधित इलाके का जोड़ अपनी जगह से हिल भी सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.