Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
बस्तर में इंद्रावती नदी से मिली नाबालिग छात्र की लाश, 4 दिन पहले स्टूडेंट हुआ था लापता कोल लेवी घोटाला : सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की संपत्ति कुर्क, 540 करोड़ का है घोटाला वैशाली नगर में राजू खान को लेकर बीजेपी में विवाद, थाने में शिकायत हुई दर्ज छत्तीसगढ़ में पैसे के लिए भाई का मर्डर, आधी रात को वार कर उतारा मौत के घाट 3 माह 10 दिन की बच्ची की अचानक मौत से बवाल, परिजनों ने टीकाकरण पर लगाए आरोप देश में चमकेगा जबलपुर का हरा सोना, मटर महोत्सव में जबलपुरी मटर को मिली नई उपाधि मरने से पहले भोपाल के कमलापति आर्च ब्रिज पर बनाई रील, सोशल मडिया पर पोस्ट शहडोल के ब्यौहारी इलाके में आतंक का पर्याय 007 गैंग, 5 बदमाश गिरफ्त में रेत माफिया ने किया वन अमले पर पथराव, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, डंपर छुड़ा ले गए घर से निकलने से पढ़ लें खबर, बदल गया इंदौर मेट्रो का टाइम, जानें नया शेड्यूल

राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम पद के चेहरा होंगेः खडगे

  • हैदराबाद की जनसभा में उन्होंने कही यह बात

  • भाजपा देश तोड़ रही है और राहुल जोड़ रहे हैं

  • भाजपा को दबाव में रखने की राजनीतिक चाल

राष्ट्रीय खबर

हैदराबादः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने साफ कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे। कांग्रेस का यह फैसला यहां सुनाया गया। श्री खडगे भी अपना पदभार ग्रहण करने के बाद दोबारा इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने तेलंगना आये हैं। मंगलवार की रात यहां आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी तरफ से इसका विधिवत एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि बदलती हुई परिस्थितियों में देश को भाजपा विरोधी सरकार देने की जरूरत है। कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को ही इसके लिए सबसे  योग्य माना गया है। भाजपा विरोधी सरकार के गठन के मुद्दे पर उनके इस बयान को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है।

राहुल गांधी कांग्रेस के पीएम पद के चेहरा होंगेः खडगे

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए श्री खडगे ने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश की बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इसलिए अब भाजपा विरोधी दलों को भी समय की मांग को समझना होगा और हर स्तर पर भाजपा की देश तोड़ने वाली नीतियों का विरोध भी करना होगा। उन्होंन कहा कि जब देश को अंदर से तोड़ने की साजिश केंद्र सरकार कर रही है तो राहुल गांधी ने देश को जोड़ने का जो अभियान प्रारंभ किया है, उसे जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। इस यात्रा में हर रोज हजारों लोग जुड़ रहे हैं। इससे समाज में फिर से एकजुटता लौट रही है, यह अच्छी बात है। कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान उस मौके पर आया है जब भाजपा विरोधी महागठबंधन के पीएम प्रत्याशी के तौर पर कई नाम चर्चा में आ चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम की चर्चा होने के बाद भी खुद नीतीश कुमार ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा है। वैसे यह स्पष्ट है कि राजग से नीतीश के अलग हो जाने से भाजपा को जबर्दस्त झटका लगा है। सितंबर माह में राहुल गांधी से मिलने के बाद भी नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री पद महत्वपूर्ण नहीं है। वह तो भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे हैं। वैसे तेलेंगना के मुख्यमंत्री केसी राव भी खुद को राष्ट्रीय राजनीति में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इनके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अगले लोकसभा में मोदी के विरोध का चेहरा बताकर प्रचार किया जा रहा है। दरअसल राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का राजनीतिक लाभ का आकलन कांग्रेस ने भी किया है। टीएमसी के आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा है कि राहुल की यात्रा से कांग्रेस की स्थिति में सुधार हो रहा है। खासकर अब तक की यात्रा से दक्षिण भारतीय राज्यों में कांग्रेस फिर से सक्रिय हो गयी है, यह स्पष्ट हो चुका है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान स्पष्ट कर देता है कि भाजपा का यह दांव कि मोदी के खिलाफ कौन का उत्तर कांग्रेस की तरफ से साफ साफ दिया जा चुका है।