Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है. बारामती में बुधवार सुबह को हुए विमान हादसे में उनकी जान गई. अजित पवार 66 साल के थे. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे. लैंडिंग के दौरान ये घटना घटी. विमान में सवार सभी 5 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई.

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो रही है. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त लीयरजेट 45 विमान में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में जीवित नहीं बचा.

कब-कैसे और कहां हुआ हादसा

  • तारीख: 28 जनवरी, 2026
  • एयरक्राफ्ट टाइप: लियरजेट 45
  • एयरक्राफ्ट रजिस्ट्रेशन: VT-SSK
  • कहां हुआ हादसा: बारामती एयरपोर्ट
  • एयरक्राफ्ट में कितने लोग सवार थे: क्रू समेत 05

विमान के बारे में जानिए

लियरजेट 45 एक मध्यम आकार का बिजनेस जेट है, जिसे बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस (1998-2009) द्वारा निर्मित किया गया था. इसकी उड़ान क्षमता 2,000 से 2,235 समुद्री मील है. इसमें आठ यात्रियों तक के बैठने की व्यवस्था है और यह उच्च गति (मैक 0.78-0.81) पर उड़ने में सक्षम है. दो हनीवेल TFE731 इंजनों द्वारा संचालित यह 51,000 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ सकता है और अपनी गति तथा कुशल, आरामदायक केबिन के लिए जाना जाता है.

चश्मदीद ने क्या कहा?

मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, ‘मैंने अपनी आंखों से देखा. यह सच में बहुत दुखद है. जब विमान नीचे उतर रहा था तो ऐसा लगा कि यह क्रैश हो जाएगा और यह क्रैश हो गया. फिर इसमें धमाका हुआ. बहुत बड़ा धमाका हुआ. उसके बाद, हम यहां भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी. विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए और लोग यहां आए और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की. आग बहुत ज़्यादा लगी थी, लोग मदद नहीं कर पाए. अजित पवार विमान में थे और यह हमारे लिए बहुत दुखद है. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता.’

मुंबई टेक ऑफ टाइमिंग- 8.10 बजे

बारामती लैंडिंग– 8.50 बजे

विमान में कौन-कौन था?

  1. अजित पवार
  2. पायलट कैप्टन सुमित कपूर
  3. कैप्टन शाम्भवी पाठक
  4. PSO विदीप जाधव
  5. फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली