आमिर खान पर भारी पड़े ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’! सुनील ग्रोवर की मिमिक्री ने गार्ड्स को ऐसा उलझाया कि असली आमिर ही बाहर फेंके गए
कुछ दिनों पहले की बात है. सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में आमिर खान बनकर आए थे और उन्होंने आमिर की ऐसी नकल उतारी, सबके होश उड़ गए. हैरान होने वालों में खुद आमिर खान भी शामिल थे. अपनी नकल उतारने के लिए आमिर ने सुनील की तारीफ भी की थी. अब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हैप्पी पटेल के प्रमोशन के लिए सुनील ग्रोवर के साथ एक वीडियो बनाया है. इस बार भी सुनील ने आमिर की ऐसी नकल उतारी की गार्ड्स ने आमिर को ही बाहर कर दिया.
वीर दास, इमरान खान और मिथिला पालकर स्टारर ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. इसका टीज़र और ट्रेलर काफी मजेदार है. फैंस को भाया है. आमिर भी अपनी इस फिल्म को लगातार प्रमोट कर रहे हैं. फिल्म में आमिर भी दिखाई देने वाले हैं. अब उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ एक स्पूफ वीडियो बनाया है, लेकिन जो एक्टिंग सुनील ने आमिर खान के किरदार की, की है, उसे देख फिर फैंस हैरान होने वाले हैं.
आमिर बनकर बांटे चेक
वीडियो में आमिर खान बने सुनील ग्रोवर वीर दास को चेक बांटते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में वीर दास कहते हैं, “आमिर खान आप थोड़ा अलग लग रहे हैं?” इस पर आमिर बने सुनील कहते हैं, “अरे मैं वर्कआउट कर रहा हूं, इसलिए.” इसके बाद सुनील वीर दास की जमकर तारीफ करते हैं. वो कहते हैं, “राज कपूर और नोलन के बाद वीर दास.” इसके बाद वो फिल्म की रिलीज़ से पहले ही वीर दास को बोनस और सीक्वल बनाने का चेक देते हैं.
आमिर खान की एंट्री
इसके बाद वीडियो में आमिर खान की एंट्री होती है और वो सुनील को देखकर हैरान रह जाते हैं. वो कहते हैं, “वीर क्या चल रहा है ये. कौन है ये?” इतने में वीर आमिर से ही पूछ लेते हैं कि आप कौन हो?” फिर आमिर कहते हैं, “गजनी बन गया तू, दूं क्या एक. आमिर हूं, तेरा प्रोड्यूसर हूं मैं.” इतने में आमिर खान गार्ड्स को बुलाते हैं तो सुनील ग्रोवर उन्हें भी चेक दे देते हैं. इसके बाद सुरक्षाकर्मी सत्या और गणेश आमिर खान को ही बाहर करने लगते हैं. 3 मिनट 46 सेकेंड का ये वीडियो काफई मज़ेदार है.