Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

सोमा मुंडा हत्याकांड से उबल उठा खूंटी, आदिवासी समाज का बंद रहा सफल, प्रशासन को सौंपा मांग पत्र

खूंटी: पड़हा के राजा और अबुआ झारखंड पार्टी (एजेपी) के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा की हत्या के खिलाफ गुरुवार को खूंटी जिला पूरी तरह ठप रहा. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आदिवासी समाज के लोगों ने चाईबासा, सिमडेगा और जमशेदपुर मार्ग समेत शहर के सभी प्रमुख रास्तों को जाम कर दिया. इस दौरान पूरे जिले में जीवन-जन्य गतिविधियां थम गईं और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रही रोक

आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दोपहिया वाहनों तक को रोक दिया और नारेबाजी करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद सोमा मुंडा का शव जुलूस के रूप में भगत सिंह चौक लाया गया, जहां सड़क के बीच शव रखकर प्रदर्शनकारियों ने डीसी और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

आदिवासी संगठनों की प्रमुख मांग

करीब साढ़े चार बजे खूंटी डीसी आर. रॉनिटा और एसपी मनीष टोप्पो भारी सुरक्षा व्यवस्था में पहुंचे. आदिवासी नेता मार्शल बारला ने भीड़ की ओर से मांग पत्र अधिकारीगण को सौंपा, जिसमें हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 5 करोड़ मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, उच्चस्तरीय जांच और सोमा मुंडा को ‘शहीद’ का दर्जा देने की थीं. डीसी ने परिजनों से मिलकर सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई और जाम हटाया गया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव चलागी ले जाया गया.

सांसद और विधायक की अनुपस्थिति से लोग दिखे नाराज

इस दौरान रांची, जमशेदपुर और खूंटी के कई आदिवासी नेता मौके पर मौजूद रहे. नेताओं ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे आदिवासी अस्मिता पर हमला बताया और न्याय की मांग की. सांसद और विधायक की अनुपस्थिति को लेकर भी नाराजगी दिखी तथा लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए.

पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा

शाम होते होते पूर्व मुख्यमंत्री एवं खूंटी के पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा मृतक नेता के घर पहुंचे और पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान, गीताश्री उरांव, मार्शल बारला, दुर्गावती ओड़ेया, मंगल सिंह मुंडा, विनसाय मुंडा, चंद्रप्रभात मुंडा, शंकर मुंडा, निशा उरांव समेत कई सामाजिक एवं राजनीतिक नेता मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बुधवार की रात जमुवादाग के पास अज्ञात अपराधियों ने सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से पैतृक गांव लौट रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.