फरीदाबाद : फरीदाबाद स्थित नेहरू कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई और इसके बाद एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इस घटना के चलते कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विशेष समुदाय के लोग रात को अफीम गांजा चरस आदि सरेआम बेचते हैं और जब भी स्थानीय लोग विरोध करते हैं तो यह लोग हावी हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने विशेष समुदाय के लोगों के नाम भी बताते हुए कहा कि यह लोग नशा तस्करी करते हैं और विरोध करने पर अक्सर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं l
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना था कि अभी नशा तस्करी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी सच्चाई सामने आई जाएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी l स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस को इनका पुख्ता बंदोबस्त करना चाहिए l पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।