अवैध गोमांस के साथ लोग गिरफ्तार
-
पांचाली इलाके में हुई पुलिस छापामारी
-
तीन शातिर साइबर ठग भी पकड़े गये
-
प्रेस के कार्यक्रम में सर्वानंद सोनोवाल
भूपेन गोस्वामी
गुवाहाटीः असम के डिब्रूगढ़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मवेशी चोरी और अवैध गोमांस व्यापार के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। रविवार सुबह पांचाली इलाके में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुख्यात मवेशी चोर मेराज खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से लगभग 162 किलोग्राम अवैध गोमांस बरामद किया है, जिसे वह ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते नावों से लाकर गुपचुप तरीके से बेच रहा था।
यह कार्रवाई असम मवेशी संरक्षण अधिनियम, 2021 के तहत की गई है, जो राज्य में धार्मिक स्थलों और हिंदू-बहुल क्षेत्रों में मवेशियों के वध और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाता है। इसी के साथ मोरीगांव पुलिस ने भी एक साल से फरार चल रहे तीन शातिर साइबर ठगों—मुख्तार हुसैन, बहरुल इस्लाम और मुस्ताक अहमद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
वहीं दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में असम प्रेस संवाददाता संघ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और समाज का सजग प्रहरी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस कल्याण को प्राथमिकता दी गई है।
सोनोवाल ने जिम्मेदार पत्रकारिता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को सनसनीखेज खबरों के बजाय सत्य और नैतिक रिपोर्टिंग को आधार बनाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने माकुम और पनीटोला में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए नवनिर्मित कार्यालय भवन शामिल है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार का शासन मॉडल अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के सशक्तिकरण पर केंद्रित है।