Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

BMC चुनाव: गठबंधन के बावजूद कांग्रेस को झटका! इन 5 वार्डों में अपनों से ही भिड़ेंगे हाथ के उम्मीदवार

मुंबई महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी गठबंधन के बावजूद, ‘वंचित’ ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. वंचित ने 5 वार्डों में मैत्रीपूर्ण मुकाबले की घोषणा कर दी है, जिससे इन वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस निर्णय से मतों के विभाजन की आशंका बढ़ गई है, जिससे सियासी समीकरण दिलचस्प हो गए हैं.

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव से पहले कई समीकरण बन रहे हैं तो कई बिगड़ भी रहे हैं. इस बीच मुंबई महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा के बीच ही वंचित ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. वंचित बहुजन आघाडी ने मुंबई के पांच वार्डों में मैत्रीपूर्ण मुकाबला (फ्रेंडली फाइट) लड़ने का फैसला किया है. इस फैसले से इन पांचों वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

15 जनवरी को होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए कांग्रेस ने कुछ दिन पहले वंचित बहुजन आघाडी से गठबंधन करते हुए प्रकाश आंबेडकर को 62 सीटें देने पर सहमति जताई थी. इसके बाद वंचित ने लगभग 12 सीटें कांग्रेस को लौटाने की घोषणा की, जिससे वंचित 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की स्थिति में आ गई.

पांच वार्डों में मैत्रीपूर्ण मुकाबला तय

हालांकि यह चर्चा थी कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को इन वार्डों से वंचित अपने उम्मीदवारों के नाम वापस ले सकता है. लेकिन, वंचित ने सभी पांचों स्थानों पर उम्मीदवार बनाए रखे हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि इन वार्डों में कांग्रेस और वंचित के बीच मैत्रीपूर्ण मुकाबला होगा.

मानखुर्दशिवाजीनगर के वार्ड क्रमांक 140 (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षितमें कांग्रेस नेता व सांसद चंद्रकांत हंडोरे की बेटी को टिकट मिला है. इस वार्ड में वंचित ने सोहन सदामस्त को मैदान में उतारा है, जिससे मतों के विभाजन की आशंका बढ़ गई है. यहां दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

सियासी समीकरण हुए दिलचस्प

वार्ड क्रमांक 116 (भांडुप) में कांग्रेस की संगीता तुलसकर के मुकाबले वंचित ने राजकन्या सरदार को उम्मीदवार बनाया है. वार्ड क्रमांक 133, जिसे कांग्रेस ने राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ा था, वहां वंचित ने सुप्रिया जाधव को टिकट दिया है. वहीं वार्ड क्रमांक 181, शिव कोलीवाड़ा में कांग्रेस के कमलेश यादव के खिलाफ वंचित ने अजिंक्य पगारे को मैदान में उतारा है. इन फैसलों से मुंबई महानगरपालिका चुनाव में कांग्रेसवंचित गठबंधन के भीतर सियासी समीकरण और दिलचस्प हो गए है.