Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
घुटना रिप्लेसमेंट की विकल्प तकनीक विकसित Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7...

भीड़ का गुस्सा और फॉर्च्यूनर का कहर! 700 मीटर तक बाइक को रगड़ता रहा ड्राइवर, पिटाई होने ही वाली थी कि तभी हुआ बड़ा खुलासा

यूपी के वाराणसी में शनिवार शाम को एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया. दरअसल, ब्लॉक प्रमुख के बेटे का विवाद बाइक सवार से हो गया. जिसके बाद वो उस युवक की बाइक को अपनी फॉर्च्यूनर कार से करीब आधा किलोमीटर (700 मीटर) तक घसीटते हुए ले गया. यह घटना कैंट थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर यह खौफनाक मंजर देख राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए.

जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ‘खलनायक’ के बेटे की फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी आशुतोष सिंह की हीरो स्ट्रीम बाइक से हो गई. यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे यूपी कॉलेज गेट के सामने हुआ. टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई.

बाइक को घसीटते हुए ले गया

आरोप है कि इसी विवाद के दौरान ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने बाइक को फॉर्च्यूनर में फंसा लिया और महावीर मंदिर क्षेत्र से अर्दली बाजार की ओर बाइक को घसीटते हुए ले गया. ठंड के मौसम में भी जब लोगों ने यह दृश्य देखा तो सिहर उठे. सड़क पर बाइक को इस तरह घसीटे जाने से अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.

गुस्साए लोगों ने किसी तरह गाड़ी को रोक लिया और फॉर्च्यूनर चालक के साथ मारपीट करने ही वाले थे कि तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ जुटने से यातायात भी बाधित हो गया.

मामले में क्या बोले इंस्पेक्टर?

कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने Tv9 भारतवर्ष को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस लाइन से क्रेन मंगाकर फॉर्च्यूनर और बाइक को हटवाया गया और दोनों वाहनों को कैंट थाने भेजा गया. दोनों पक्षों को भी थाने लाया गया.

इंस्पेक्टर के अनुसार, दोनों युवक छात्र हैं और इस घटना में किसी को शारीरिक चोट नहीं आई थी. ऐसे में दोनों पक्षों के परिजनों के बीच आपसी बातचीत के बाद सुलह हो गई. आपसी समझौते के चलते इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

पुलिस ने सीज की फॉर्च्यूनर गाड़ी

हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर गाड़ी को सीज कर दिया है. फिलहाल दोनों वाहन थाने में खड़े हैं. घटना का वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की बातें इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, वहीं इस पूरे मामले ने सड़क सुरक्षा और रसूखदारों के व्यवहार पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.