स्कैम बढ़ने के साथ ही अब हर वक्त यही डर सताता है कि कहीं व्हाट्सऐप किसी दिन हैक न हो जाए. इस डर को दूर भगाने और व्हाट्सऐप अकाउंट को सेफ रखने के कुछ तरीके हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो आपका अकाउंट भी हैक-प्रूफ बन सकता है. लेकिन ध्यान दें कि केवल इन तरीकों को फॉलो करने से अकाउंट हैक-प्रूफ नहीं होगा.
ऐप चलाते वक्त अक्सर हम लोग कुछ गलतियां (अनजान लिंक पर क्लिक करने की गलती) कर बैठते हैं जिसका फायदा उठाकर हैकर्स अकाउंट का कंट्रोल अपने हाथों में ले लेते हैं. हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे कि कौन से हैं वो तरीके जिनकी मदद से आप अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूत कर सकते हैं?