पंजाब में PRTC बस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। मानसा से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। जहां रोहतक से बुढलाडा जा रही पीआरटीसी बस में ड्राइवर की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। घने कोहरे के बीच ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल फोन चला रहा था, जबकि दूसरे हाथ से स्टीयरिंग पकड़े हुए था। इस खतरनाक लापरवाही से बस में सवार सवारियों की जान जोखिम में पड़ गई।
बताया जा रहा है कि बस में मौजूद एक सवारी ने ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक मोबाइल स्क्रोल करता हुआ बस चला रहा है, जबकि सामने विजिबिलिटी बेहद कम है।गौरतलब है कि घने कोहरे के कारण पंजाब में इन दिनों लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। ऐसे में बस चालक की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। यात्रियों का कहना है कि एक सेकेंड की चूक भी भारी पड़ सकती थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि सवारियों की सुरक्षा से जुड़े ऐसे मामलों में संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करता है और लापरवाह चालकों पर कब सख्त कदम उठाए जाएंगे।