Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

कवर्धा के SLRM केंद्र में लगी भीषण आग, एक किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

कवर्धा: शहर के एसएलआरएम (कचरा प्रबंधन) केंद्र में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई. वार्ड क्रमांक 3 में कैलाश सरोवर के पास स्थित नगर पालिका परिषद का ये SLRM है. जहां आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

काले धुएं से दहशत: आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में केंद्र में रखा सारा कचरा जलने लगा. ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा. आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग डर गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू: स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर पालिका, फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

कोई जनहानि नहीं: इस घटना में एसएलआरएम केंद्र में जमा अधिकांश कचरा जलकर राख हो गया. राहत की बात यह रही कि आगजनी में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.

आग लगने के कारणों की जांच जारी: फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या कचरे में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

प्रशासन मौके पर मौजूद: घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी अपने पार्षद साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में सहयोग किया. प्रशासन और नगर पालिका द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल: इस घटना ने नगर पालिका की कचरा प्रबंधन व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए कचरा प्रबंधन केंद्रों में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और नियमित निगरानी की जरूरत बताई जा रही है.