Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड मौसम अपडेट: 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, 2 फरवरी तक स्कूल बंद। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ ... अजित पवार का प्राइवेट जेट क्रैश, हादसे के बाद विमान में लगी भीषण आग; देखें वीडियो भारत और ईयू का ऐतिहासिक व्यापार समझौता यूजीसी के नये जातिगत भेदभाव नियम पर अदालती बवाल अपमान से आहत अयोध्या के जीएसटी कमिशनर ने इस्तीफा दे दिया ईडी को पहले ही पछाड़ चुकी हैं अब भाजपा की बारी है बत्तीस घंटे बाद भी गोदाम से उठ रहा है धुआं ब्रह्मपुत्र में नाव पलटने से सात लापता, बचाव अभियान जारी देश में ही बिल्कुल स्विटजरलैंड जैसा नजारा देखने को मिला

स्टेशन पर सो रहा था दिव्यांग, देखते ही आग बबूला हो गया GRP हेड कांस्टेबल, लात-घूसे और जूते से पीटा

मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर सो रहे एक दिव्यांग युवक को जीआरपी का हेड कांस्टेबल पहले तो थप्पड़ और फिर उसकी जूतों से पिटाई करता नजर आ रहा है. यह वीडियो घटना के समय पास से गुजरी ट्रेन के AC कोच में बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

उज्जैन के नागदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से मंगलवार सुबह एक ट्रेन गुजर रही थी. इस बीच ट्रेन के एसी कोच में बैठे एक यात्री ने रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में एक व्यक्ति दिव्यांग को थप्पड़ मारने के साथ ही उसे जूते से भी पीट रहा था. वीडियो में दिव्यांग रोते हुए बिना किसी गलती की माफी मांगता रहा, लेकिन आरोपी को उस पर जरा भी तरस नहीं आई.

रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक की पिटाई

घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया. जानकारी जुटानी शुरू की गई तो यह वीडियो नागदा रेलवे के प्लेटफार्म नंबर 1 का निकाला. वहीं, दिव्यांग बुजुर्ग की पिटाई करने वाले आरोपी की पहचान जीआरपी हेड कांस्टेबल मानसिंह के तौर पर हुई, जो कि ड्यूटी पर तैनात था. मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी एसपी रेल श्री शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से आरोपी हेड कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया है. उसे रेल लाइन पुलिस इंदौर भेजा गया है.

आरोपी हेड कांस्टेबल को किया गया निलंबित

जानकारी देते हुए एसपी शुक्ला ने बताया कि इस वीडियो में चौकी जीआरपी नागदा में तैनात हेड कांस्टेबल मानसिंह दिव्यांग युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे थे. कांस्टेबल के इस कृत्य के कारण रेल पुलिस की छवि यात्रियों और आम जनता के बीच खराब हो रही थी. कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता करने वाले हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो की शिकायत नागदा के पार्षद प्रकाश जैन ने जीआरपी एसपी रतलाम से की थी. उसी के बाद मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई.