अमृतसर: गत दिवस देर शाम पड़ी घनी धुंध ने अंबरसरियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त करके रख दिया, यह कहना गलत नहीं होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से खिली धूप निकल रही थी और वीरवार को भी मौसम ठीक था, परंतु देर शाम अचानक पड़ी धुंध ने जहां मौसम का मिजाज बदल डाला, वहीं रात को शहर की अकसर ही व्यस्त रहने वाली सड़कें भी सुनसान दिखी।
अगर कहा जाए कि ठंड ने अंबरसरियों को अभी सकते में डाल दिया है, तो कोई औचित्य नहीं होगा। रात को हुई काफी कम विजिबिलिटी के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी कर गांवों में जाने वाले वाहन चालकों को आई।
वहीं देर शाम फड़ीयां लगाने वाले व मजदूरी करने वाले लोग अचनाक पड़ी ठंड से बचने के लिए अलाव सेकने का सहारा लेते दिखे। धुंध के कारण चौपहिया व दोपिहया वाहन जहां अपनी लाइटें जगाकर रेंगते नजर आए वहीं विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।