Breaking News in Hindi

कबड्डी खिलाड़ी के हत्यारों ने पंजाब पुलिस के CIA इंचार्ज को मारी गोली! टोल प्लाजा पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

समराला : मानकी के कबड्डी खिलाड़ी गुरिंदर सिंह किंदा की एक हफ्ता पहले गोलियां मार कर हत्या करने वाले आरोपियों का सोमवार देर शाम पुलिस से मुकाबला हो गया। इस दौरान सीआईए स्टाफ खन्ना के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर करण मादपुर घायल हो गया, जबकि उसका एक अन्य साथी छत से कूदकर भागने की कोशिश में घायल हो गया।

एस.एस.पी. खन्ना डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि समराला पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी हरकरण सिंह उर्फ ​​करण निवासी गांव मादपुर, गुरतेज सिंह उर्फ ​​तेजी बासी निवासी गांव चक सराय, राजवीर सिंह निवासी गांव चक सराय, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सू और जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सू निवासी गांव मादपुर को तरनतारन से गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के बाद देर शाम जैसे ही उन्हें वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए सरहिंद नहर के नीलों पुल के पास कुब्बे टोल प्लाजा की एक बंद इमारत में ले जाया गया, गैंगस्टर करण मादपुर ने वहां छिपाई गई 32 बोर की पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले गांव मानकी निवासी धर्मवीर सिंह उर्फ ​​धर्मा और उसके साथियों ने गैंगस्टर करण मादपुर के पिता के साथ मारपीट की थी। इसी रंजिश को ध्यान में रखते हुए करण मादपुर व उसके साथी गांव मानकी में धर्मवीर उर्फ ​​धर्मा को मारने के लिए फायरिंग करने गए थे, लेकिन इस दौरान धर्मवीर सिंह धर्मा को गोली लग गई, जबकि पीछे खड़ा गुरिंदर सिंह उर्फ ​​किंदा गोली लगने से मारा गया।