मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के आगे कमजोर पड़ती पुलिस
-
सोने की चेन झपटने की घटनाएं
-
शाम के वक्त मोबाइल छीनने के मामले
-
तेज मोटरसाइकिल का लाभ उठा रहे अपराधी
राष्ट्रीय खबर
रांचीः अब मोटरसाइकिल पर सवार होकर चेन छीनने वाले बदमाशों की वजह से शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। सोने की चेन और अन्य कीमती सामानों की छीना-झपटी की बढ़ती घटनाओं से निवासियों, खासकर सुबह टहलने वालों में डर का माहौल है। दूसरी तरफ शाम को घर लौटती महिलाओं के मोबाइल फोन छीने जा रहे हैं। अजीब स्थिति यह है कि इनमें से एक अपराधी ऐसा भी है जो अकेले ही ऐसा काम करता है और बुलेट में चलता है। अब तक इस दिशा में पुलिस को कोई ठोस उपलब्धि नहीं मिल पायी है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा, छीना-झपटी के बढ़ते मामलों की जांच और इस खतरे को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। बदमाश आमतौर पर सुबह के समय रिहायशी इलाकों की गलियों और उप-गलियों में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा, निवासियों को भी एहतियाती कदम उठाने चाहिए। उन्हें अपने इलाकों में अज्ञात बाइक सवारों की आवाजाही के प्रति जागरूक रहना चाहिए और ऐसी किसी भी घटना की सूचना पुलिस को देनी चाहिए।
शनिवार को लोहरदगा जिले के 45 वर्षीय चेन स्नैचर असरूद्दीन अंसारी और रांची के सुखदेवनगर निवासी 40 वर्षीय पप्पू कुमार को छीना-झपटी के मामलों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पप्पू कुमार एक ज्वैलरी शॉप का मालिक है।
एसएसपी ने बताया, यह दोनों शहर में कम से कम 14 छीना-झपटी के मामलों में शामिल थे। 11 सितंबर को गिरफ्तार किए गए स्नैचर ने चुटिया थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय महिला को कथित तौर पर निशाना बनाया था और उसकी सोने की चेन छीनकर भाग गया था। वह महिला निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर जा रही थी।
एसएसपी सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया, जिसकी मदद से ज्वैलरी शॉप के मालिक को भी पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि उनके पास से सोने के कई आभूषण और एक दोपहिया वाहन बरामद हुआ है, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी।
दूसरी तरफ शहर के हरमू हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में शाम के वक्त दो मोबाइल छीनने की घटनाएं एक जैसी हुई है। इन दोनों का इलाका आपस में थोड़ी दूरी पर है पर अपराधियों की कार्रवाई बिल्कुल एक जैसी रही। मोबाइल पर बात करते हुए घर लौटती युवतियों को अपराधियों ने निशाना बनाया है और अंधेरे में जब तक लोग कुछ समझ पाते, अपराधी अपनी मोटर साइकिल से फरार हो चुके थे। जिन इलाकों में ऐसी घटनाएं घटी हैं, वहां घटना की सूचना दर्ज होने के बाद भी अरगोड़ा पुलिस ने शाम की गश्ती का कोई इंतजाम नहीं किया है। लिहाजा अब तक इलाकों में घूम रहे अपराधियों को भी इसका कोई भय नहीं है।