बिहार के दो बड़े आईपीएस को सरकार ने किया रिलीज
-
राज्य के आधे दर्जन आईपीएस दिल्ली जाने के बेताब
-
गृह विभाग ने जारी किया दोनों का नोटिफिकेशन
-
दोनों को केंद्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है
दीपक नौरंगी
बिहार कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। मंगलवार को देर शाम गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुशील खोपड़े जो फिलहाल एडीजी मध निषेध के पद तैनात थे आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के आईजी शालीन की सेवा भारत सरकार को सौंप दिया गया है।
बिहार सरकार ने रिलीज कर दिया है एडीजी सुशील खोपड़े ने बिहार में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दी है आईजी शालीन जो हाल फिलहाल कुछ मैंने पहले ही बिहार लौटे थे फिर से अब केंद्र में अपनी सेवाओं देंगे अभी भी करीब आधे दर्जन आईपीएस पदाधिकारी और केंद्र जाने के लिए प्रयासरत है कुछ आईपीएस पदाधिकारी को सरकार जल्द और रिलीज करेगी
देखें वीडियो
एडीजी सुशील खोपड़े, वर्तमान में मद्यनिषेध विभाग में कार्यरत थे। अब पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) की भूमिका निभाएंगे। उनकी सेवाएं भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय को सौंपी गई हैं। वे इस पद पर 30 सितंबर 2029 तक या अगले आदेश तक कार्यरत रहेंगे। इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव है इसको लेकर बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस पदाधिकारी के तबादले चर्चा हो रही है
आईजी शालीन, जो अब तक बिहार एटीएस के साथ ही आईजी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में थे, अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ में आईजी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। गृह विभाग ने दोनों अधिकारियों को विरमित करते हुए केंद्र सरकार को उनकी सेवाएं उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है। दोनों अधिकारियों के अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए यह नियुक्तियाँ महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।