Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

नुकसान की वसूली दंगाइयों से होगीः फडणवीस

नागपुर के दंगा पीड़ित इलाकों को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री

  • सीसीटीवी फुटेज से पहचान जारी है

  • मोदी की यात्रा पर इसका असर नहीं

  • विदेशी हाथ पर कुछ कहना जल्दबाजी

नागपुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी और भुगतान न करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, श्री फडणवीस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से वीडियो और फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है और कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। श्री फडणवीस ने कहा कि सोमवार को मध्य नागपुर क्षेत्रों में हुई हिंसा के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्धारित यात्रा प्रभावित नहीं होगी।

गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी और भुगतान न करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा, ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं चल जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता। पढ़ें: नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान समेत 5 अन्य पर देशद्रोह का आरोप उन्होंने कहा कि दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि जांच चल रही है।

फडणवीस ने कहा कि इस घटना को खुफिया विफलता नहीं कहा जा सकता, लेकिन खुफिया जानकारी (एकत्रीकरण) बेहतर हो सकती थी। उन्होंने कहा कि दंगाइयों ने महिला कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके। उन्होंने कहा, उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई। जांच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी विदेशी हाथ या बांग्लादेशी लिंक की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा, हिंसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है। बता दें कि औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान ही हिंसा भड़क उठी थी। मामला ज्यादा गंभीर होने की वजह से कई इलाकों में कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था।