टीएमसी के अनेक नेताओं को अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं
राष्ट्रीय खबर
बोलपुरः तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल अपनी बेटी सुकन्या के साथ मंगलवार को बीरभूम स्थित अपने घर लौट आए। वह उस दिन सुबह करीब 9 बजे बोलपुर में नीचूपट्टी के घर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए घर के सामने अनुयायियों की भारी भीड़ जमा थी। घर में प्रवेश करने से पहले उनकी आंखों में आंसू भर आए।
तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अणुव्रत अपनी बेटी सुकन्या के साथ सोमवार रात दिल्ली से विमान से कोलकाता के लिए रवाना हुए। वह और सुकन्या मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से वे कार से बीरभूम के लिए रवाना हो गये। बर्दवान के बाद एक जगह अणुब्रत मंडल की गाड़ी थोड़ी देर के लिए रुकी। उस वक्त उन्होंने वहां इंतजार कर रहे पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दिये।
अणुव्रत कहते हैं, मैं दीदी के लिए हूं, हमेशा रहूंगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर अणुब्रत मंडल ने कहा, अगर शरीर अच्छा रहा तो मैं मुख्यमंत्री से मिलूंगा। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान फिरहाद हकीम ने अणुब्रत मंडल को टाइगर कहा था। इस संबंध में बीरभूम तृणमूल अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया। उनका जवाब था, मैं किसी विवाद में नहीं पड़ूंगा। इस नेता ने यह भी दावा किया कि वह अदालत का सम्मान करते हैं और कानून का पालन करते हैं।
अणुव्रत की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर एजेंसी पॉलिटिक्स का आरोप लगाया। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि अगर केस्टो (अणुव्रत मंडल) को रिहा किया गया तो उन्हें नायक के सम्मान के साथ वापस लाया जाएगा। अणुव्रत के लिए बोलपुर में उनके घर के सामने सुबह से ही अनुयायी इकट्ठा थे।
जब गाड़ी घर के पास पहुंची तो इस नेता की आंखों में आंसू दिखे। जब वो गाड़ी से बाहर निकले तो उनके समर्थकों ने उन्हें माला पहनाई। फिर वह घर के अंदर चले गये। वैसे इस दौरान बाहर से आये टीएमसी के अनेक विधायकों औऱ अन्य कद्दावर नेताओं को भी उनके घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी।