बिहार के आईपीएस अफसरों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की होड़ क्यों
-
आधा दर्जन के दिल्ली जाने की चर्चा
-
एक एडीजी, दो डीआईजी और एसपी भी
-
विकास वर्मन को नहीं मिली है एनओसी
दीपक नौरंगी
भागलपुरः बिहार में इन दिनों में कई सीनियर आईपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि एक एडीजी रैंक के सीनियर आईपीएस जो दो महत्वपूर्ण पदों पर तैनात है वह सीमा सुरक्षा बल में आईजी के पद पर जा रहे हैं। वही एक और डीआईजी वह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही है। समस्तीपुर एसपी एवं मोतीहारी एसपी की भी चर्चा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जाने की है। बताया जाता है कि आईजी मुख्यालय राकेश राठी भी फिर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जाने के लिए प्रयासरत है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बिंदु को गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है कि एक साथ कितने आईपीएस पदाधिकारी केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर क्यों जा रहे हैं।
बिहार आईपीएस महकमें में खूब चर्चा हो रही है बताया जा रहा है कि 2008 बैच के तेज तर्रार और ईमानदार आईपीएस विकास बर्मन साहब जो वर्तमान में वे सारण रेंज के 42 वें डीआईजी हैं। वह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जा रहे हैं उनका आइटीबीपी हो गया है लेकिन सरकार ने इनको अभी तक रिलीव नहीं किया है।
इसके पहले वे पटना में डीआईजी प्रशासन के पद पर कार्यरत थे। बेहतर व्यवहार कुशल वाले आईपीएस पदाधिकारी के रूप में उनकी चर्चा होती है। आपको बता दे कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले आईपीएस विकास बर्मन सीवान, सीतामढ़ी, नवादा, समस्तीपुर आदि जिलों में एसपी रह चुके है। अब देखना यह है कि आने वाले कुछ महीनो के बाद कितने आईपीएस को राज्य सरकार केंद्रीय प्रति नियुक्ति के लिए रिलीव करती है।