Breaking News in Hindi

सीआईएसएफ के डीजी पद पर नामजद होंगे भट्टी

बिहार सरकार ने एक माह पहले ही दे दिया था एनओसी

  • अपने कार्यकाल में आईएएस अफसरों की नहीं सुनी

  • एक साल सात माह और 28 दिन का रहा कार्यकाल

  • उनकी ईमानदारी पर कभी सवाल नहीं उठाया गया

दीपक नौरंगी


 

पटनाः पुलिस विभाग के सूत्र बताते हैं कि बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी साहब सीआईएसएफ के डीजी के तौर पर देर रात तक या 17 अगस्त तक अधिसूचना जारी हो सकती है। डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी साहब की ईमानदारी पर सवाल उठाने सूर्य को दिया दिखाने के समान है।

पुलिसकर्मी मानते हैं भले ही कुछ आईपीएस को छोड़कर कई सीनियर एडीजी रैंक के पदाधिकारी की बात को नहीं माना और अपने सिद्धांतों के मुताबिक चले बिहार के प्रभावशाली आईएएस रैंक के पदाधिकारी के दबाव को भी बर्दाश्त नहीं किया। उनकी मनमानी भी पुलिस विभाग में नहीं चलने दी।

भले ही सरकार के एक आदेश को पुलिस मुख्यालय के द्वारा मूवमेंट ऑडर भी जारी नहीं होने दिया जिसको लेकर भी डीजीपी साहब खूब चर्चा में रहे। फिर मुख्यमंत्री के आदेश आने के बाद उन्होंने मूवमेंट ऑडर जारी किया। पुलिस महकमें के लिए अच्छा किया इससे भी इनकार नहीं किया जाएगा।

विधि व्यवस्था की स्थिति में कैसा सुधार ला पाये, इस पर सवाल उठते रहेंगे लेकिन डीजीपी भट्टी साहब ने पुलिस कर्मियों के लिए वेलफेयर के लिए बेहतर काम किया इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

उनके कार्यकाल में दो तीन आईपीएस पदाधिकारी की मनमानी खूब चली इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है जिसमें एक नंबर में आईजी मुख्यालय राकेश राठी साहब जिनका प्रभाव पुलिस मुख्यालय में सबसे अधिक देखा गया। उसके बाद सीआईडी के आईजी पी कन्नन साहब का भी प्रभाव पुलिस हेडक्वार्टर में देखा गया।एसपी विशाल शर्मा पर एक मामला पेंडिंग बताया जा रहा था। उक्त मामले में कार्रवाई समाप्त करने के लिए डीजीपी साहब ने अपनी ओर से पूरी जोर कोशिश की थी। विशाल शर्मा साहब को किसी जिले का पुलिस कप्तान बनाने के लिए भी डीजीपी साहब के अपनी ओर से कोशिश की थी। आईपीएस गौरव मंगला साहब को भी किसी जिले का पुलिस कप्तान बनाना चाहते थे।एडीजी स्तर के पदाधिकारी का कार्य अपने आईजी स्तर पदाधिकारी से लिया। इस वजह से डीजीपी अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार विवादों में रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि वर्तमान बिहार के डीजीपी को देर शाम तक सीआईएसएफ के डीजी बनाने की अधिसूचना गृह मंत्रालय के द्वारा जारी हो जाएगी
लेकिन बताया जा रहा है कि आज देर रात तक या कल तक में नए डीजीपी की नाम की घोषणा भी बिहार राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार कर सकते हैं। भले ही डीजीपी भट्टी साहब के रहते हुए बिहार पुलिस के मुखिया बदले जाएंगे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।