Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार में चुनावी हार के बाद 'जन सुराज' को झटका: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने प्रशांत किशोर से तोड़ा ... मुंबई में 'ठाकरे राज' की वापसी! 20 साल बाद एक मंच पर दिखे उद्धव-राज, मराठी मानुस के लिए मिलाया हाथ गोद में मासूम और नीयत में खोट! बिजनौर में 'बुर्का गैंग' का आतंक, खरीदारी के बहाने दुकान साफ़ I-PAC चीफ के घर आधी रात क्या ढूंढ रही थी ED? पड़ोसियों को भी आया बुलावा, जांच में बड़ा खुलासा दिल्लीवालों की बड़ी जीत! मयूर विहार से AIIMS पहुंचने में बचेंगे 40 मिनट, जाम को कहें अलविदा बॉर्डर पर पाकिस्तान की 'ड्रोन वाली साजिश' नाकाम: भारतीय सेना का करारा जवाब, आसमान में ही ढेर हुआ दुश... कातिल पत्नी या कोई और? बरेली पुलिस के सवालों में उलझी 'कातिल' हसीना, बयानों ने खोल दी पोल ISRO का मिशन अन्वेषा संकट में: लॉन्चिंग के बाद भटका PSLV-C62, रॉकेट को फिर से कंट्रोल करने की जंग शु... भूल गए पद की गरिमा: बार डांसर के साथ SDM का 'नंगा नाच', नोट उड़ाते साहब का वीडियो देख शर्मसार हुआ प्... आसमान में 'डिप्लोमेसी' की उड़ान: अहमदाबाद काइट फेस्टिवल में PM मोदी और जर्मन चांसलर ने एक साथ थामी डो...

अपना वादा निभाकर युवकों को सौंपा उनका नियुक्ति पत्र

256 परिवारों को आशियाने की सौगात

रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन सचिवालय युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा। इस दौरान असिस्टेंट टाऊन प्लानर, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिक्ल, मोटर व्हेकिल इंस्पेक्टर, माइनिंग इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर आदि पदों पर चयनिकल युवाओं को नियुक्त दी गयी। मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान देखते बन रही थी।

इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने पीएमए(शहरी) योजना अंतर्गत साईं सिटी के नजदीक नवनिर्मित मुड़मा कुष्ठाश्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शुभारंभ हो रहे इस परियोजना का लाभ विशेष परिवारों को मिल रहा है। ये आशियाना एक विशेष समूह के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं चाहूंगा कि इस परिसर को निर्मल आवास के नाम से जाना जाए। आज यहां उपस्थित सभी लोग इस परियोजना के विषय में पहले से अवगत हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का सदैव प्रयास रहा है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति चाहे वे किसी भी वर्ग-समुदाय के हों, जिस स्थिति या परिस्थिति में रह रहे हों उन तक सरकार की आवाज पहुंचे, सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाएं पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार आमजनों की बात सुनती है, समझती है और उनके विकास के लिए कार्य भी करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आगे भी जनहित के कार्य प्रतिबद्धता के साथ करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। राज्य सरकार ने एक बेहतर प्रयास किया है। सैकड़ो लोग आज अपने घर के मालिक बन रहे हैं। वे आज से इस नवनिर्मित आवासों के अंदर पूरे परिवार के साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जैसे विशेष समूह के परिवारों के लिए अलग-अलग जिलों में भी इस तरह की कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की जा रहीं हैं।

इस आशा के साथ कि आने वाले समय में आप जैसे लोग जो अपने जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहें हैं उनके दु:खों को हमारी सरकार कम किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीब, जरूरतमंदों के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील है। विपरीत चुनौतियों के बावजूद जनकल्याण के कार्य निरंतर हो रहे हैं और आने वाले दिनों में भी होते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग-समुदायों को उनका हक अधिकार राज्य सरकार देने का कार्य कर रही है।