Breaking News in Hindi

ईरान ने इजरायल पर दागे सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें

अमेरिका ने इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहरायी


  • तीन सौ से अधिक बाहर ही रोके गये

  • यमन, सीरिया और इराक से भी हमला

  • संयुक्त राष्ट्र ने कहा स्थिति और बिगड़ रही


यरुशेलम: वर्षों से छद्म युद्ध में जुटे ईरान और इजरायल के बीच की तल्खी  आखिरकार खुल कर सामने आ गयी है तथा ईरान ने सीरिया स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर इजरायल के हमले के बाद बदले की कार्रवाई के तहत उस पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है।

इजरायली सेना ने कहा कि इजरायल और अन्य देशों ने 300 से अधिक क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों को रोका है, जिनमें से ज्यादातर इजरायली हवाई क्षेत्र के बाहर हैं। इजरायल ने कहा कि बहुत कम नुकसान हुआ है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, हमने इजरायल को लगभग सभी मिसाइलों और ड्रोनों को गिराने में मदद की। ईरान और यमन, सीरिया एवं इराक से उसके प्रतिनिधियों ने इजरायल में सैन्य सुविधाओं के खिलाफ एक अभूतपूर्व हवाई हमला किया।

ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने कहा कि हमला विशिष्ट लक्ष्यों को निशाना बनाकर किया गया था। ईरान ने एक अप्रैल को सीरिया में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले का बदला लेने की कसम खायी थी, जिसमें एक शीर्ष कमांडर सहित सात आईआरजीसी अधिकारी मारे गए थे। ईरान ने इजरायल पर उस हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया था, लेकिन इजरायल ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही इसका खंडन किया था।

ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रण लिया है कि हम मिलकर जीतेंगे लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इजरायल की प्रतिक्रिया क्या होगी। श्री बिडेन ने कहा कि उन्होंने इजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।  इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि कुछ ईरानी मिसाइलें इजरायल के अंदर गिरीं, जिससे सैन्य अड्डे को मामूली क्षति हुई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।  इजरायल की एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि दक्षिणी अराद क्षेत्र में मलबे में से नुकीली चीजों से चोटिल होने से सात वर्षीय बेदुइन लड़की घायल हो गयी है।

एडमिरल हगारी ने बताया कि ईरान ने बहुत बड़े पैमाने पर हमला किया था तथा इजरायल और उसके सहयोगियों ने इजरायल की रक्षा के लिए पूरी ताकत से काम किया था। उन्होंने बताया कि ईरान ने रात भर में इजरायल पर 300 से अधिक प्रक्षेपक दागे, जिनमें से 99 प्रतिशत को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि कुछ प्रक्षेपण इराक और यमन से दागे गये।

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बताया कि बहुत कम नुकसान हुआ है लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है और कहा कि इजरायल को सतर्क रहना चाहिए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ईरान के लापरवाह हमले की निंदा की, और ब्रिटेन के इजरायल और उसके सभी क्षेत्रीय भागीदारों की सुरक्षा के लिए खड़ा रहने की प्रतिबद्धता जतायी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक बयान जारी करके कहा कि वह ईरान द्वारा इजरायल पर बड़े पैमाने पर किये गये हमले से उत्पन्न गंभीर स्थिति की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह इन शत्रुताओं को तत्काल समाप्त करने और सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने का आह्वान कर रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी दी, न तो क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष वैनेसा फ्रैजियर ने कहा है कि सुरक्षा परिषद इजरायल पर ईरान के हमले को लेकर एक आपातकालीन बैठक बुलायेगी। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायल के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने चेतावनी दी थी कि अगर ईरान ने इजरायल पर हमला किया तो वह देश में घुसकर जवाबी हमला करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.