Breaking News in Hindi

राज्यसभा सांसदों की कुल संपत्ति करीब बीस हजार करोड़

ऊपरी सदन के 33 प्रतिशत पर आपराधिक मामले

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः देश में 33 प्रतिशत राज्यसभा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनकी संयुक्त संपत्ति लगभग 20,000 करोड़ रुपये है। राज्यसभा के 225 सदस्यों की कुल संपत्ति 19,602 करोड़ रुपये है। इनमें 31 सांसद यानी 14 फीसदी अरबपति हैं। वहीं राज्यसभा सांसदों की औसत संपत्ति करीब 88 करोड़ रुपये है।

33 फीसदी राज्यसभा सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी संयुक्त संपत्ति करीब 20 हजार करोड़ रुपये है। इनमें से 14 फीसदी अरबपति हैं। ऐसा दावा स्वयंसेवी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में किया गया है। एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) के संयुक्त सर्वेक्षण से पता चलता है कि दो राज्यसभा सांसद ऐसे हैं, जिनके खिलाफ धारा के तहत मामला लंबित है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 302। यानी हत्या का आरोपी। चार राज्यसभा सांसदों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। यह सर्वे कुल 225 राज्यसभा सांसदों पर किया गया। सर्वे के नतीजों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है। जंहा कहा जा रहा है कि 225 सांसदों में से 75 ने कहा है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामला है। जो कि प्रतिशत के तौर पर 33 फीसदी है।

अन्य 40 सांसदों पर गंभीर आपराधिक अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा रहा है। जो कुल सांसदों की संख्या का 18 फीसदी है। सर्वे में राजनीतिक दलों के आधार पर यह गणना की गई है। जंहा ऐसा प्रतीत होता है कि बीजेपी के 23 फीसदी राज्यसभा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कांग्रेस दूसरे स्थान पर। उनके 28 सांसदों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। तीसरे नंबर पर है तृणमूल। ममता बनर्जी की पार्टी के 13 में से 5 सांसदों पर आपराधिक मामले हैं, जो करीब 38 फीसदी हैं। राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या 233 है। लेकिन फिलहाल महाराष्ट्र में एक और जम्मू-कश्मीर में चार सीटें खाली हैं। तीन सांसदों के प्रमाण पत्र नहीं मिले।

एडीआर की रिपोर्ट में सांसदों की संपत्ति का मामला भी सामने आया है। इससे पता चलता है कि राज्यसभा के 225 सदस्यों की कुल संपत्ति 19,602 करोड़ रुपये है। यानी इस हिसाब से प्रत्येक राज्यसभा सदस्य की औसत संपत्ति 87 करोड़ 12 लाख रुपये है। इनमें 31 सांसद यानी 14 फीसदी अरबपति हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.