बीस फरवरी को पटना में चीफ इलेक्शन कमिश्नर की होगी अहम बैठक
-
चुनावी विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस की
-
मध्यकाल प्रशिक्षण में भेजे जाएंगे यह अफसर
-
आयोग की बैठकों में नदारत रहेंगे अधिकारी
दीपक नौरंगी
पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है और ऐसे में एक दर्जन आईपीएस पदाधिकारी को ट्रेनिंग में हैदराबाद भेजने का आदेश पुलिस हेडक्वार्टर ने जारी कर दिया है जो नियम अनुकूल नहीं माना जा रहा है इस पर सवाल उठना लाजिमी है क्योंकि बीस फरवरी को चुनाव आयोग की एक अहम बैठक सभी आईपीएस पदाधिकारी के साथ पटना राजधानी में होने वाली है
इसमें लोकसभा चुनाव संबंधित कई अहम बिंदुओं पर बैठक में समीक्षा का निर्णय लिए जाएंगे ऐसे में सरकार को एक साथ इतने आईपीएस पदाधिकारी को अभी ट्रेनिंग में भेजने की क्या जरूरत पड़ गई है जब चुनाव संबंधित चुनाव आयोग के पदाधिकारी के साथ के कई अहम बैठकें बिहार के कई जिले में होगी चुनाव के समय आईपीएस पदाधिकारी को हैदराबाद ट्रेनिंग में भेजना कितना उचित है
इस पर भी चुनाव आयुक्त को गंभीरता पूर्वक बिंदुओं पर ध्यान देना होगा क्योंकि लोकसभा चुनाव संबंधित कई महत्वपूर्ण बैठक के जो कार्य को पूरा भी करना है बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी साहब ईमानदारी की लेकर चर्चाएं तो होती है लेकिन पूरे बिहार में कई जिले में थानेदार और पुलिस इंस्पेक्टर को कई थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है
ऐसे में कुछ बड़े और चर्चित जिले से भ्रष्टाचार को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है लेकिन डीजीपी साहब थानेदार की पोस्टिंग में क्या खेल हो रहा है इस पर आपका ध्यान क्यों नहीं जा रहा है कई जिले से भ्रष्टाचार की शिकायतें की चर्चा अन्य जिलों के पुलिसकर्मी करते दिख रहे हैं कहां-कहां थानेदार पोस्टिंग में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है पुलिस महकमें कई जिले में तरह-तरह की चर्चाएं सुनी जा रही है
मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर सीनियर एसपी आनंद कुमार, एसपी अवकाश कुमार, एसपी दीपक रंजन, किशनगंज एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु, आमिर जावेद, कमांडेंट बेगूसराय, रमण कुमार चौधरी, रेल, जमालपुर, सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा कमांडेंट, वीणा कुमारी, सहायक निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर से, अशोक कुमार प्रसाद, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-12, भीमनगर, सुपौल, लिपि सिंह,कमांडेंट, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-02, डेहरी,पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार मद्य निषेध, अपराध अनुसंधान विभाग, करीब एक दर्जन आईपीएस को 12 फरवरी से 8 मार्च तक राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में सभी एक दर्जन एसपी को ट्रेनिंग पूरी करनी है।