Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

तीन लोगों को ईडी का बुलावा गिरफ्तारी की आशंका

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय ने साहिबगंज डीसी और मुख्यमंत्री के सलाह सहित एक अन्य कारोबारी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस बीच चर्चा यह हो रही है कि पूर्व में हुई इन तीनों के यहां छापामारी के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

वैसे इस आकलन का कोई आधार नहीं है और ना ही ईडी की तरफ से इस बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी दी गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के आवास से नकदी के अलावा प्रतिबंधित बोर की गोलियां बरामद की गयी थी।

उन्हें ईडी ने अपने कार्यालय में 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी तरह मुख्यमंत्री के सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के यहां भी छापामारी हुई थी लेकिन वहां से किसी बरामदगी की औपचारिक सूचना नहीं है।

उन्हें ईडी ने 16 जनवरी को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है। एक पूर्व पुलिस अधिकारी के पुत्र तथा बिल्डर विनोद कुमार सिंह के कार्यालय से नकदी और दस्तावेज बरामद होने की सूचना है। उनके एक कार्यालय को सील भी किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 15 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।

इस बीच अंदरखाने से यह सूचना भी आ रही है कि फिलहाल केंद्र सरकार की चाल हेमंत सोरेन को सिर्फ उलझाकर रखने की है। मीडिया के एक वर्ग ने बिना किसी अधिकृत सूत्र के उनकी गिरफ्तारी और उनकी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की सूचना प्रसारित की थी।

बाद में यह दोनों बातें गलत साबित हुई। इससे माना जा रहा है कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी की जाल में उलझाकर रखना चाहती है। इसका मकसद लोकसभा चुनाव में भाजपा की राह में रोड़े अटकाने वालों को चुनावी गतिविधि से सक्रिय रूप से दूर रखना भर है।