Breaking News in Hindi

हमें अपनी आदिवासियत को बचाकर रखना हैः डॉ उरांव

रांचीः भारत सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय कार्तिक उरांव के आज 99 वीं जयंती के मौके पर आदिवासी विकास परिषद की ओर से कार्तिक उरांव स्कूल सिसई में आयोजित विशाल जतरा में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

स्वर्गीय कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उनके कृतियों को याद करते हुए कहा कि हमें संस्कृति को बचाना है, शिक्षा को बढ़ाना है, जमीन को बचाना है,हमारी भाषा की रक्षा करनी है।जमीन अगर नहीं रहेगी तो आदिवासीयत खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा लोग ताक लगाकर बैठे हुए हैं।

डॉक्टर उरांव ने कहा यह जमीन आपकी नहीं है,यह जमीन आपके पूर्वजों ने दी है हमें अपने भावी पीढ़ी को इस जमीन को सुपुर्द करने के लिए बचाना है। आदिवासी और आदिवासियत को बचाने के लिए हमें हमारी परंपरा, संस्कृति,भाषा बचाकर रखना है।

उन्होंने कहा पिछले दिनों मैंने अपने क्षेत्र में मांदर, नगाड़ा बांटा ताकि युवाओं को अपनी संस्कृति बचाने के लिए प्रेरित किया जा सके।सरकार से हम मांग करेंगे और प्रस्ताव देंगे कि आने वाले दिनों में खासकर आदिवासी इलाके में अखाड़ा बनाये जाएं,मांडर और नगाड़े बांटे जाएंगे ताकि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर के रूप में हमेशा संरक्षित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.