Breaking News in Hindi

मोदी हटाओ, देश बचाओ के नारे से गूंजेगी रांची

  • राज्य भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे

  • मोदी सरकार के खिलाफ जनांदोलन

  • किसानों से संबंधित मांगों पर प्रदर्शन

रांचीः आगामी 26, 27, 28 नवंबर 2023 को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत रांची के राज भवन के समक्ष  संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के आह्वान राजभवन के समक्ष महापड़ाव  ऐतिहासिक होगा।

उक्त बातें प्रेस वार्ता में आंदोलन से जुड़े नेताओं ने दी। इसमें अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक, एटक के महासचिव अशोक यादव ,एक्टू के सचिव शुभेंदु सेन, इंटक के  संजीव सिन्हा ,सीटू के अनिर्माण बॉस, अखिल भारतीय किसान महासभा के पुरन महतो , मजदूर नेता अजय कुमार सिंह, आदिवासी जन अधिकार मंच के प्रफुल्ल लिंडा, उपस्थित थे।

वक्ताओं ने संयुक्त रुप से  कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से जनता ऊब चुकी है ।केंद्र सरकार के सारे दावे झूठा साबित हो रहे हैं।  किसानों के कई महीने चले आंदोलन से मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा । अब देश में किसान संगठनों ,मजदूर संगठनों के गठबंधन से देश की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत संविधान दिवस की अवसर पर 26 नवंबर से 28 नवंबर तक देश के सभी राजभवन के समक्ष महापड़ाव सुरुआत की जाएगी,

जिसमें मुख्य रूप से मजदूर विरोधी चार लेबर  कोड रद्द करने,  असंगठित मजदूरों को 18000 रुपए न्यूनतम मजदूरी निर्धारण करने,  60 वर्ष उम्र के किसानों को₹10000 मासिक पेंशन देने ,शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को 10000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने ,नई शिक्षा नीति को रद्द करने, सभी जिलों में अबीलंब धान क्रय केंद्र खोलने, धान के क्रय मूल्य 2500 रुपये क्विंटल एवं 500 रुपये किसानों का बोनस देने, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करने, विस्थापन नीति बनाने, किसानों को पिछले साल का धान का बकाया  पैसा  जल्द से जल्द भुगतान करने , हरी सब्जियों सहित अन्य फसलों का एम.एस.पी तय करने,  सरकार धान , अरहर,मरुवा(रागी) मक्का, मूंगफली, सरसो, आलू आदि की खरीद की व्यवस्था बाजार समिति के माध्यम से करने,  ताकि वास्तविक किसानों से धान और अन्य फसलों की खरीद हो सके।

किसानो के नाम पर ली गई बाजार समिति की जमीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किसानो के लिए किया जाए । ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों को मॉडल हॉट के रूप में विकसित किया जाए। इनके अलावा कई मांगों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी महापडाव रांची में ऐतिहासिक होगा जिसमें हजारों की संख्या में पूरे राज्य से किसान, मजदूर छात्र, नौजवान एवं महिलाएं भाग लेंगे। कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता राष्ट्रीय नेता मजदुर नेता डॉ भालचंद्र कांगो एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेद्र कुमार पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सहित कई वक्त भाग लेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.