Breaking News in Hindi

महाआरती में शामिल हुई एक हजार महिलाएं

  • सांसद संजय सेठ थे मुख्य अतिथि

  • विधायक सीपी सिंह भी शामिल हुए

  • अनेक श्रद्धालु देखने भी आये हुए थे

राष्ट्रीय खबर

रांचीः हरमू रोड काली पूजा समिति का वार्षिक महाआरती कार्यक्रम कल रात धूमधाम से संपन्न हुआ। हर साल की भांति इस साल भी महिलाएं पारंपरिक धार्मिक रीति रिवाज से इस आयोजन में शामिल हुईं। उल्लेखनीय बात यह रही कि इस बार के आयोजन में शामिल होने के लिए सिमडेगा से भी पचास महिलाओँ का जत्था आया था जबकि इस आयोजन की बात सुनकर रोहतक (हरियाणा) से भी एक महिला ने इसमें भाग लिया।

देखें पिछले साल का वीडियो

महाआरती के पूर्व आयोजित स्थानीय क्राउन पब्लिक स्कूल में सभी महिलाएं और अन्य श्रद्धालु एकत्रित हुए थे। वहां पर आने वाले महिलाओं ने अपने अपने घर से ही आरती की थाल सजाकर लाये थे। यहां आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि और स्थानीय सांसद संजय सेठ ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उदघाटन के आनंद में ऐसा आयोजन वाकई धन्यवाद के काबिल है।

उन्होंने पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक प्रेम वर्मा से अपने पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे लोग हमेशा ही सामाजिक कार्यों में आगे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं, यह अपने आप में प्रशंसनीय है। उन्होंने इस मंच से तमाम नागरिकों को प्रधानमंत्री के रांची आगमन पर उनके रोड शो में भाग लेने का अनुरोध भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की वजह से ही इस कार्यक्रम के समय में तब्दीली की गयी थी और प्रशासनिक व्यस्तताओं को देखते हुए कार्यक्रम को संक्षिप्त भी किया गया था। क्राउन पब्लिक स्कूल से निकलकर पूजा पंडाल की तरफ महिलाओं के आने के मौके पर सावधानी के लिए सड़क पर यातायात भी रोक  दिया गया था।

आयोजन के बारे में जानने वाले हजारों लोग भी इस मौके पर वहां उपस्थित हो गये थे। महिलाओं ने हरमू बाई पास सड़क पर ही आरती की थाल में लगे दीपों को जलाकर इस आरती में भाग लिया जबकि इस आरती के दौरान वहां मंगलाचरण भी गाया गया। महाआरती में सांसद संजय सेठ के अलावा स्थानीय विधायक सीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। जिन्होंने काली पूजा समिति के सदस्यों की मेहनत की प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.