-
स्थानीय उत्पादों से दीवाली मनाएं
-
नीतीश कुमार के बयान को कोसा
-
खडगे को रिमोट कंट्रोल का बताया
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल कर स्थानीय प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाने तथा भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक शक्ति का उल्लास मनाने का अनुरोध किया है। श्री मोदी ने बुधवार को सोसल मीडिया नेवर्क एक्स पर एक लिंक भी साझा किया। उन्होंने कहा है कि जिसके जरिये लोग नमो ऐप पर स्थानीय उत्पाद या उसके निर्माता के साथ सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं।
श्री मोदी ने एक्स पर लिखा, आइये इस दिवाली पर हम नमो ऐप पर वोकल फॉर लोकल थ्रेड के साथ भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का समारोह मनायें। प्रधानमंत्री ने इसी पोस्ट में लिखा, आइये हम ऐसे उत्पाद खरीदें जिन्ज़्हें स्थानीय स्तर पर बनाये गये हों और उसके बाद उस उत्ज़्पाद या उसके निर्माता के साथ नमो ऐप पर एक सेल्फी पोस्ट करें। अपने मित्रों और परिवार को अपने थ्रेड में शामिल होने तथा सकारात्मकता की भावना का प्रसार करने के लिए आमंत्रित करें।
आइये हम स्थानीय प्रतिभाओं का समर्थन करने, साथी भारतीयों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने और अपनी परंपराओं को समृद्ध बनाये रखने के लिये डिजिटल मीडिया की शक्ति का उपयोग करें। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार छोटे उद्यमों और स्थानीय उत्पादकों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने का अभियान छेड़े हुये हैं ताकि रोजगार और आय के अवसर बढ़ाये जा सकें। वोकल फार लोकल और वन डिस्ट्रिक्ट, वन उत्पाद जैसे कार्यक्रम इसी का हिस्सा हैं। इसके जरिए भी वह भाजपा की उपलब्धियों से जनता को जोड़ना चाहते हैं।
उधर मध्यप्रदेश के गुमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के एक नेता ने विधानसभा में महिलाओं को लेकर कल्पना से परे भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया, पर गठबंधन के किसी नेता ने महिलाओं के ऐसे अपमान पर भी एक भी शब्द नहीं बोला। श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के गुना जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
दमोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी रिमोट’ संस्कृति के चलते अब श्री खड़गे को रिमोट से चला रही है, रिमोट चलता है तो श्री खड़गे सनातन को गाली देते हैं और बैटरी समाप्त होते ही सनातन को याद करने लगते हैं। श्री मोदी मध्यप्रदेश के दमोह में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 के पहले प्रधानमंत्री को कोई काम नहीं करना होता था। कांग्रेस में सब रिमोट से चलता था।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इतने सालों से कांग्रेस बार-बार एक ही झूठ बोल रही हैं। गरीबी खत्म करने का नारा दे रही है, पर कर नहीं पाई क्योंकि नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी। अब भाजपा सरकार में देश गरीबी से बाहर निकल रहा है। जब हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बने तो हर ओर चर्चा होने लगी, क्योंकि हमने उस देश को पीछे छोड़ दिया, जिसने हम पर 200 साल राज किया था।
उन्होंने कहा कि जब किसी देश का आर्थिक सामर्थ्य बढ़ता है तो उसके नागरिकों का सामर्थ्य और कमाई बढ़ती है, पर अब समय कांग्रेस से सावधान रहने का है। कांग्रेस गरीबों के हक का पैसा छीन लेती है। श्री मोदी ने कहा कि गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी। एक बार कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने उसका उल्लेख किया था। वो मशीन ऐसी थी, जो अगर 100 रुपए भेजती थी तो उसमें से 85 रुपए कांग्रेस नेताओं के पास जाता था। सिर्फ 15 रुपए जनता के पास जाते थे। भाजपा की सरकार आने के बाद इस भ्रष्ट मशीन के सारे टायर पंचर कर दिए गए।