Breaking News in Hindi

नेत्रदान जागरूकता पर आधारित चित्रांकण प्रतियोगिता

  • स्कूल के बच्चों ने नेत्रदान का सन्देश दिया

  • वर्ष 2022 से अब तक 148 नेत्रारोपण हुए

  • अब तक कुल 795 नेत्रों प्रत्यारोपण

रांची: 38वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल में नेत्रदान जागरूकता पर आधारित पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस पेंटिंग कॉम्पिटिशन में उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल की 11 और 12 के क्लास की बच्चियों ने भाग लिया।

इस पेंटिंग कॉम्पिटिशन की विजेताओं को 08 सितम्बर 2023 को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, खेलगांव, राँची में होने वाले ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के कार्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञों डॉ. निधि गडकर कश्यप और डॉ. पूजा के द्वारा उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल सहित कई अन्य स्कूलों में निरंतर नेत्रदान जागरूकता व्याख्यान दिए जा रहे हैं। इस स्कूल में 100 नेत्रदान के शपथ पत्र भी भरे गए हैं

डॉ. भारती कश्यप, मेडिकल डायरेक्टर, कश्यप मेमोरियल आई बैंक ने कहा 38 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में एक बार फिर से कश्यप मेमोरियल आई बैंक द्वारा रन फॉर विजन का आयोजन किया जा रहा है। 2005 से नेत्रदान जागरूकता के लिए रन फॉर विजन का लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रांची के बच्चे एवं गणमान्य लोग नेत्रदान जागरूकता के लिए दौड़ते हैं। यह दौड़ बहुत ही संवेदनात्मक तरीके से नेत्रदान का संदेश देता है।

ज्ञातव्य हो कि कश्यप मेमोरियल आई बैंक, झारखण्ड के संस्थापक डॉ बी. पी. कश्यप एवं डॉ भारती कश्यप द्वारा झारखंड-बिहार का पहला नेत्र प्रत्यारोपण किया गया था। कश्यप मेमोरियल आई बैंक के द्वारा अभी तक 795 नेत्रों का प्रत्यारोपण किया जा चूका है। पिछले 5 वर्षों में इस बैंक ने 334 नेत्र प्रत्यारोपण किए। 2022 से अभी तक हम ने 148 नेत्र प्रत्यारोपण किए हैं। यह सब संभव हो सका है कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल की डॉ. निधि गडकर कश्यप की नेतृत्व में नेत्र प्रत्यारोपण में प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम की वजह से।

Leave A Reply

Your email address will not be published.