Breaking News in Hindi

अब तीस रुपये में एक सौ किलोमीटर का सफर कर रहे

  • बाकुंड़ा के व्यापारी बना वैज्ञानिक

  • अपनी कार में यह बदलाव किया

  • दूसरे लोगों का ध्यान भी आकृष्ट हुआ

राष्ट्रीय खबर

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बाकुंड़ा जिला से एक जुगाड़ तकनीक की उत्साहजनक सूचना आयी है। इस बदलाव की वजह से इलेक्ट्रिक के बदले सौर ऊर्जा से चलने वाली टाटा नैनो, महज 30 रुपये में 100 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह अच्छी बात है कि देश के कोने कोने से भारत को हर दिन नए प्रतिभाशाली लोग मिल रहे हैं। जब भी हम सोशल मीडिया पर जाते हैं तो हमें कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जो हमें हैरान कर देती हैं। आज हम एक ऐसी ही खोज देखने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ये घटना पश्चिम बंगाल में ही हुई है।

बंगाल के एक व्यक्ति, जिसके पास टाटा नैनो थी, ने अपनी कार को सोलर कार में बदल दिया है। उनका ये टैलेंट आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए जानते हैं कि कैसे उन्होंने अपनी पेट्रोल से चलने वाली टाटा नैनो को सौर ऊर्जा से चलने वाली टाटा नैनो में बदल दिया। पश्चिम बंगाल के बांकुरा के व्यापारी मनोजीत मंडल ने पेट्रोल की कीमत से तंग आकर अपनी कार को सोलर कार में बदल दिया। उन्होंने कार की छत हटाकर उस पर सोलर पैनल लगवाया और अब वह उस सोलर पैनल की ऊर्जा से कार चलाते हैं। यह सोलर कार सिर्फ पैनल से चार्ज होती है और 100 किलोमीटर चलने में इसका खर्च सिर्फ 30 रुपये आता है।

आज जब कई कंपनियां सोलर कार बनाने के बारे में सोच रही हैं तो इस शख्स ने टाटा नैनो को सोलर कार में तब्दील कर सबको चौंका दिया। आपको बता दें कि यूके और यूएस मार्केट में सोलर कारें पहले ही लॉन्च हो चुकी हैं। लेकिन कंपनी द्वारा यहां सोलर कार लॉन्च करने से पहले ही मनोजीत बाबू ने अपनी प्रतिभा से टाटा नैनो को पूरी तरह से बदल दिया है। जब उनसे इस कार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी टॉप स्पीड अभी नहीं बदली है क्योंकि उन्होंने इसका इंजन नहीं बदला है। लेकिन पल-पल इस कार की टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह इसे चार्ज होने में अधिक समय लगता है या इसकी बैटरी और इंजन खराब हो जाते हैं तो वह नए विचारों को भी स्वीकार करेंगे। आजकल इस तरह का इनोवेशन काफी सराहनीय है और भारत को मनोजीत बाबू जैसे कुछ लोगों की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.