Breaking News in Hindi

पिता फेंकु मियां की मौत के बाद अपराध की दुनिया में आया टिंकू

  • टिंकू ने कहा था अपने पिता की हत्या का बदला लेना है

  • पहले भागलपुर का डॉन बनना चाहता था फेकू मियां

  • कई थानों में आधे दर्जन से भी अधिक मामले में है फरार

दीपक नौरंगी

भागलपुरः भागलपुर में लगातार चार दशक से बदले की भावना से गैंगवार की बड़ी घटनाएं होती रही है। कई बड़े गिरोह का नाम भागलपुर में सुर्खियों में रहा लेकिन बबरगंज थाना क्षेत्र के चर्चित अपराधी रहे फेकू मियां का बेटा टिंकू मियां पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है।

उस पर करीब आधे से भी अधिक दर्जन मामले में वह फरार बताया जा रहा है भागलपुर पुलिस कई वर्षों से उसे गिरफ्तार करने में विफल साबित हो रही है। शनिवार को भागलपुर पुलिस ने टिंकू  के पुत्र मोहम्मद जीशान को दो देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। भागलपुर पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।

भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में गिरफ्तार अपराधी के पिता का भय आम जनता के बीच किसी न किसी रूप में देखा जाता है। टिंकू मियां भले ही भागलपुर का रहने वाला है लेकिन अभी पश्चिम बंगाल के मोटियाबुर्ज इलाके में पूरा परिवार सुरक्षित तरीके से रह कर अपना जीवन यापन कर रहा है।

समय की नजाकत को देखते हुए एक बड़ा गैंग टिंकू ने पश्चिम बंगाल कोलकाता मोटियाबुर्ज इलाके में तैयार कर रखा है। वही से भागलपुर जिले में होने वाली हर बड़ी घटना की योजना तैयार होती है। ऐसा माना जाता है कि टिंकू मिया ने 15 से 18 वर्ष के लड़के को अपने गैंग में शूटर के रूप में तैयार किया है।

सभी नौजवान लड़के को तरह-तरह की नशे की आदत है और उसी नशे की आदत किल्लत के कारण बंगाल से भागलपुर पहुंच कर कई घटना को अंजाम देने के बाद अपने स्थाई  ठिकाना बंगाल के मोटियाबुर्ज इलाके में सुरक्षित पहुंच जाते हैं। भागलपुर की स्थानीय लोकल पुलिस और पुलिस के वरीय पदाधिकारी इनके गिरोह के कई बड़े अपराधी को पकड़ने में नाकामयाब साबित रही है। शनिवार को भागलपुर पुलिस ने टिंकू के बड़े पुत्र मोहम्मद जीशान को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है

कौन था फेकू मियां जिसका पुत्र पुलिस के लिए बना है सर दर्द

कौन था फेकू मिया जिसका पुत्र टिंकू जो पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है मोजाहिदपुर इलाके का टिंकू मियां पर आधा दर्जन से ज्यादा कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह कुख्यात फेकू मियां उर्फ फकरूद्दीन का बेटा है। फेंकू की 2010 में गैंगवार में हत्या के बाद टिंकू और उसके भाइयों ने अपराध का दामन थाम लिया।

31 दिसंबर 2013 को टिंकू के घर से हथियारों का जखीरा पुलिस के हाथ लगा था। फेकू मियां फेंकू पर करीब 32 केस दर्ज था। भागलपुर के दक्षिणी इलाके से भी अभी कन्ना किताब पर वर्चस्व को लेकर टिंकू ने कई वारदात को अंजाम दिया है। वह कोलकाता के मोटियाबुर्ज इलाके से अभी अपने गैंग को ऑपरेट करता है।

दिसंबर 2016 को भागलपुर पुलिस ने कोलकाता मोटियाबुर्ज इलाके में छापेमारी कर टिंकू मियां और उसके भाई इम्तियाज को गिरफ्तार किया था। दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए भागलपुर पुलिस ने कोलकाता के अलीपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में पेश किया था। जहां दोनों शातिर अपराधी भाईयों को इस शर्त पर जमानत दी गई थी कि भागलपुर कोर्ट में जाकर दोनों उपस्थित हो। लेकिन दोनों भाईयों ने कोर्ट के इस आदेश को नहीं माना और भागलपुर कोर्ट में सरेंडर भी नहीं किया था। टिंकू तब से पुलिस से भागा फिर रहा है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।