Breaking News in Hindi

गोप के बाद क्या कोई पुलिस उच्चाधिकारी भी फंसेगा

  • बंगाल के गेस्ट हाउस का नाम रिकार्ड में

  • भाजपा नेता के संपर्क में था अपराधी

  • सिर्फ एक कनीय अधिकारी दंडित हुआ

राष्ट्रीय खबर

रांचीः बहुचर्चित नक्सली और पीएलएफआई सुप्रीमो को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। उससे केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों भी पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी में एनआईए की टीम के शामिल होने की वजह से यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि पहले की कोयला तस्करी में जिन लोगो के नाम आये थे, क्या उनमें शामिल एक पुलिस उच्चाधिकारी भी इसकी लपेट में आ जाएंगे।

वैसे जांच के बारे में एजेंसियों ने चुप्पी बरती है और यह सामान्य नियम भी है। दिनेश गोप कैसे गिरफ्तार हुआ, इस बारे में भी ज्यादा सुराग हासिल नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ इस बात की चर्चा चौक चौराहों पर है कि एक भाजपा नेता से उनके संबंधों की वजह से वह अंततः पुलिस के निशाने पर आ गया था।

दूसरी तरफ अन्य सूत्रों का दावा है कि पहले गिरफ्तार किये गये उसके सहयोगियों ने ही जुबान खोली है। वैसे उसके सहयोगियों ने पुलिस की उसके बारे में जानकारी दी है, इसकी कम संभावना है।

अगर ऐसा हुआ होता तो महाराष्ट्र के नागपुर के पास मध्यप्रदेश के इलाके में उसने जो कारोबार फैलाया था, उसकी जानकारी भी सार्वजनिक हो चुकी होती। इसके बीच ही खेलारी और चतरा के इलाके से होने वाली कोयला की तस्करी में जो लोग पहले ही एनआईए के निशाने पर आ गये थे,उनके साथ दिनेश गोप के गिरोह का संबंध स्थापित होने पर भी चुप्पी है।

याद दिला दें कि काफी अरसा पहले जब कोयला तस्करी पर कार्रवाई हुई थी तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का नाम भी जांच के दौरान सामने आ गया था। एनआईए के जांच अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी मिल गयी थी कि उक्त अधिकारी का पश्चिम बंगाल के एक खास गेस्ट हाउस में आना जाना था। मामला अधिक तूल पकड़े, उससे पहले ही मामले से उस अधिकारी को हटा दिया गया, जो उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने पर अड़ गये थे।

अब दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद उसके साथ किन नेताओं के संबंध थे अथवा हैं, इसका खुलासा होना शेष है। वैसे समझा जाता है कि एक बहुत बड़े इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने में सफल दिनेश गोप को यूं ही कामयाबी नहीं मिली है।

यह अलग बात है कि उसके साथ संपर्क में होने की वजह से खूंटी के एक कनीय पुलिस अधिकारी को हाल ही में दंडित किया गया है। दूसरी तरफ सेवानिवृत्त हो चुके पुलिस उच्चाधिकारी का नाम भी अगर इस मामले में आ गया तो यह नया पेंच फिर से उलझ जाएगा। वैसे भाजपा नेताओं में से कौन कौन दिनेश गोप के संपर्क में थे, उनकी तरफ से अब परोक्ष सफाई सार्वजनिक चर्चा में आने लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.