Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...

स्पेन में सफल उड़ान वाला विमान भारत को मिलेगा

राष्ट्रीय खबर

नईदिल्लीः भारतीय वायुसेना को वह नया विमान अगले सितंबर माह में मिल जाएगा, जो उसे चीन के मुकाबले बेहतर स्थिति प्रदान करेगा। इस विमान का स्पेन में सफल परीक्षण उड़ान हो चुका है। स्पेनिश विमान निर्माता एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने सी -295 सैन्य परिवहन विमान विकसित किया है। जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल निगरानी के लिए भी किया जा सकता है।

इस बार भारतीय वायुसेना लद्दाख या अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दूरस्थ ठिकानों तक आसानी से हथियार और रसद पहुंचा सकेगी। चीनी सेना की आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए सेना तेजी से सैनिकों की डिलीवरी कर सकती है। साथ ही हवाई निगरानी से भी फायदा होगा।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, स्पेन से सी-295 मीडियम कैपेसिटी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की पहली खेप इसी महीने भारत आने वाली है। सी-295 विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस ने कहा कि विमान का पहला उड़ान परीक्षण पांच मई को सफल रहा था। भारत भेजे जाने के लिए चुने गए विमान का इस चरण में लगातार 3 घंटे तक उड़ान परीक्षण किया गया।

संयोग से, सितंबर 2001 में, रक्षा मंत्रालय की मध्यस्थता के माध्यम से, टाटा समूह ने भारतीय वायु सेना के लिए संयुक्त रूप से सी-295 विमान का निर्माण करने के लिए स्पेनिश कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के मुताबिक भारतीय वायुसेना के लिए स्पेनिश निर्माता के 16 विमानों को ‘उड़ान योग्य स्थिति’ में आयात किया जाएगा। शेष 40 का निर्माण कंपनी और टाटा समूह के सहयोग से भारत में किया जाएगा।मध्यम शक्ति वाले परिवहन विमान छोटे रनवे पर काम कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर निगरानी के लिए विमान का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ साल पहले उन्होंने इंडोनेशिया के साथ मिलकर विमान बनाने का काम शुरू किया था। इस बार उस लिस्ट में भारत आने वाला है।