-
रेल यात्रा अब यूरोप में लोकप्रिय हो रही है
-
इस ट्रेन सेवा का नाम इरियो रखा गया है
-
कई और मार्गों पर ट्रेन चलाने की तैयारी
मैड्रिडः स्पेन ने पूरे यूरोप के लिए सबसे अधिक तेज गति वाला ट्रेन चलाने का रिकार्ड बना लिया है। वैसे इस रेल को सवारी गाड़ी के तौर पर ही बनाया गया है। फिर भी यह अंदर से इतनी सारी सुविधाओं से लैश है कि यह आने वाले दिनों में विमान सेवा का बेहतर विकल्प बन सकता है।
इस इरयो का स्वामित्व इटली के स्टेट रेलवे संचालक ट्रेनिटिलिया , स्पेन के ग्लोवालविया और स्पेन की वायुसेवा एयर नोस्ट्रम के पास है। इस एक ट्रेन का परीक्षण पूरा कर लेने के बाद कई अन्य रेल मार्गों पर इसका संचालन करने की तैयारी अभी से ही शुरु हो चुकी है। वैसे यूरोप के कई अन्य देश भी अपनी रेल सेवा को और बेहतर तथा तेज रफ्तार वाली बनाने की तैयारियों में जुटे हैं ताकि विमान सेवा के खर्च और उससे होने वाले प्रदूषण के नुकसान को और कम किया जा सके।
लाल रंग की इस ट्रेन में विमान सेवा से अधिक सुविधाएं हैं। इसलिए इसके लोकप्रिय होने पर कोई संदेह भी नहीं है। यह ट्रेन अभी मेड्रिड से बार्सिलोना और जारागोजा तक की दूरी तय करेगी। आगामी 16 दिसंबर से यह क्यूनेका और वैलेंसिया तक भी जाने लगेगी। अगले साल इसमें और नये रेल मार्ग जोड़ने की योजना है।
इनमें सेविले, मालागा, कोरडोबा और एंटीक्यूरा शामिल है। योजना के मुताबिक हर साल अस्सी लाख लोगों को इस ट्रेन का लाभ देने की योजना है ताकि इसके संचालन का खर्च का औसत और कम हो। इससे रेल टिकटों के दाम भी कम होंगे। इस ट्रेन में सफर करने के लिए चार श्रेणियों को रखा गया है। सबसे महंगी सेवा किसी भी एयरलाइंस से बिजनेस क्लास से कम सुविधा संपन्न नहीं है।
लेकिन इस ट्रेन की हरेक सीट पर यूएसबी पोर्ट और बिजली के कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। इसका मकसद ट्रेन में सफर करने वाले इस यात्रा के दौरान अपना काम काज भी कर सकें। ट्रेन के अंदर 5जी इंटरनेट सेवा भी वाई फाई के जरिए दी जाएगी। इस ट्रेन को लेकर सिर्फ स्पेन ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप में उत्सुकता का माहौल है। इस वजह से अब विमान से सफर करने की परेशानियों से बचने के लिए अनेक लोग तेज रफ्तार की ट्रेन सेवा का लाभ उठाने की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।