Breaking News in Hindi

चीता के हमले में दो महिला सहित तीन घायल

  • दो घायल महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा

  • एक महिला का बेटा भी बचाने में घायल हुआ

  • ऊंचाई पर खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाया

राष्ट्रीय खबर

देहरादूनः यहां के द्वाराहाट के करीब भौंरा गांव में एक चीता ने घर के आंगन में हमला कर दिया था। वह एक महिला को पकड़कर ले जाना चाहता था। वहां मौजूद दूसरी महिला के शोर करने और पीछा करने के कारण वह पहली वाली महिला को छोड़कर दूसरी की तरफ झपटा। इस बीच शोर गुल होने की वजह से वह दोनों को छोड़कर भाग निकला।

इस घटना का वीडियो भी देखा गया है। दरअसल घटना के वक्त काफी ऊंचाई पर खड़े किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को रिकार्ड कर सोशल मीडिया में जारी कर दिया। उसके बाद स्थानीय और प्रदेश स्तर के नेताओं ने भी इस वीडियो को जारी करते हुए इस दिशा में सरकार से त्वरित कदम उठाने की मांग की है।

घटना के बारे में बताया गया है कि भौंरा गांव में बचुली और पुष्पा देवी घर के आंगन के बाहर ही काम कर रही थी। इस दौरान दोनों आपस में बातचीत भी कर रही थी। गपशप में व्यस्त होने की वजह से दोनों को यह पता नहीं चल पाया उनके करीब एक जंगली जानवर भी आ गया है। अचानक उसके गुर्राने की आवाज सुनकर जब उन दोनों का ध्यान इस तरफ गया तो चीता ने तेजी से बचुली पर छलांग लगा दी।

देखें वीडियो

वह महिला को खींचकर जंगल की तरफ ले जाना चाहता था। इस बीच घटना को देखकर पुष्पा देवी भी उस तरफ आने लगी। ऐसा देखकर चीता ने बचुली को छोड़कर पुष्पा पर हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर पुष्पा का बेटा सुमित बाहर निकला तो चीता ने उस पर भी हमला कर दिया। इस बीच काफी शोर होने की वजह से शायद चीता भी घबड़ा गया था। इन तीनों को घायल हालत में छोड़कर वह जंगल की तरफ छलांग लगाता हुआ भाग निकला।

इस बीच गांव वाले भी वहां आ गये थे और उनलोगं ने तीनों को इस हालत में पास के अस्पताल पहुंचा। बचुली और पुष्पा की चोट अधिक होने की वजह से दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अब पूरे इलाके में ऐसे हमलावर चीता की वजह से आतंक का माहौल कायम हो गया है। सूचना पर वहां वन विभाग के लोग भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां इस जंगली जानवर के मौजूद होने का कोई और सुराग नहीं मिला। इस बीच राजनीतिक दलों ने प्रदेश में इस किस्म के हमलों के लगातार बढ़ने की वजह से सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।