Breaking News in Hindi

एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में पैराट्रूपर घायल

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस मित्तल पैनल का कार्यकाल बढ़ाया

  • कांगपोकपी में कुकी जो के घरों में आगजनी

  • हिंसक घटनाओं के बाद सुरक्षा अभियान जारी

  • अवैध अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई

भूपेन गोस्वामी

गुवाहाटी: मणिपुर में लंबे समय से जारी सांप्रदायिक हिंसा और मानवीय संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शीर्ष अदालत ने बुधवार को जस्टिस गीता मित्तल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय महिला न्यायाधीशों की समिति का कार्यकाल 31 जुलाई, 2026 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।

चीफ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने यह विस्तार तब दिया जब एमिकस क्यूरी विभा मखीजा ने कोर्ट को बताया कि समिति का पिछला कार्यकाल समाप्त हो चुका है। जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल, जस्टिस शालिनी फणसलकर जोशी और जस्टिस आशा मेनन की यह समिति राहत शिविरों की स्थिति की निगरानी करने, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आंकड़े जुटाने और पीड़ितों के मुआवजे की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जमीनी स्तर पर शांति बहाली के लिए भारतीय सेना की एलीट पैरा स्पेशल फोर्सेज और असम राइफल्स ने कांगपोकपी और इंफाल पश्चिम जिलों में एक समन्वित आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। इस ऑपरेशन के दौरान मिलिट्री हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई। हालांकि, एक पैराट्रूपर के घायल होने की सूचना है, जिसका उपचार लीमाखोंग मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है।

तनाव तब और बढ़ गया जब 77वें गणतंत्र दिवस के आसपास कांगपोकपी के के. सोंग्लुंग कुकी गांव में करीब 15 घरों को आग के हवाले कर दिया गया। जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट के सशस्त्र विंग ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अफीम की खेती और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बताया है।

मणिपुर में नागा और कुकी समुदायों के बीच भूमि और स्वायत्तता को लेकर विवाद दशकों पुराना है, विशेषकर 1990 के दशक में हुए खूनी संघर्षों ने राज्य को गहरे जख्म दिए हैं। वर्तमान आगजनी के बाद, यूनाइटेड पीपल्स फ्रंट और कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन ने कड़ी चेतावनी दी है कि नागरिकों को निशाना बनाने और सामूहिक सजा देने जैसे कृत्यों से शांति प्रक्रिया कमजोर होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंसा बढ़ने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी हमलावर गुटों की होगी।

फिलहाल, नागा और कुकी समुदायों की शीर्ष संस्थाओं ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं ताकि ऐतिहासिक विवादों की आग राज्य को दोबारा अपनी चपेट में न ले ले।