Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

उत्तर भारत में बर्फबारी का तांडव: हिमाचल में 680 सड़कें बंद, जम्मू-श्रीनगर हाईवे ब्लॉक; फंसे हजारों पर्यटक

देश के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से बड़ी संख्या में हर जगह पर्यटक मौजूद हैं.कई जगहों पर होटल फुल हैं. इसके साथ ही लंबे जाम ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी भी बर्फबारी जारी रहेगी. यही वजह है कि आने वाले दिनों के लिए अलर्ट रहने की बात कही गई है. करीब तीन महीने के सूखे के बाद यह सीजन की पहली बर्फबारी है. मनाली के पास 100 से ज्यादा गाड़ियां बर्फ में फंसी हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं.

देशभर के अलग-अलग इलाकों में अचानक हुई बर्फबारी और बारिश के कारण उत्तर भारत में सर्दी अचानक बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण दो नेशनल हाईवे समेत 680 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. वहीं कश्मीर में भी बर्फबारी के बाद नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर में NH-44 बंद

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) लगातार दूसरे दिन भी सभी गाड़ियों के लिए बंद रहा, क्योंकि मरम्मत का काम जारी है. सैकड़ों गाड़ियां इस समय उधमपुर के जखानी में फंसी हुई हैं, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवाजाही रोक दी है.

विनय गुप्ता ने कहा, “बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे कल रात से बंद है. पटनीटॉप जाने वाले टूरिस्ट के लिए सड़क को कुछ समय के लिए खोला गया है. हम उन्हें पटनीटॉप जाने की इजाज़त देने से पहले उनकी होटल बुकिंग और ID चेक कर रहे हैं. श्रीनगर जाने वाली सड़क अभी भी बंद है. डोडा-किश्तवाड़ सड़क भी बंद है. वहां मरम्मत का काम चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में इस समय भी बर्फबारी जारी है. गुलमर्ग और बानी जैसी जगहों पर बर्फ की मोटी चादर जमा हो चुकी है.यहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं. गुलमर्ग में तापमान माइनस 12 और श्रीनगर में माइनस 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. कई पर्यटक इस बर्फबारी की वजह से फंसे हुए हैं. सेना और प्रशासन ने फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालकर खाने व रहने की व्यवस्था की है. इसके साथ ही इन्हें बाहर निकालने की भी कोशिश की जा रही है.

मनाली में लगा लंबा जाम

मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बर्फ से ढक गई हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है. पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

हिमाचल में 600 से ज्यादा सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. इसी बर्फबारी का मजा लेने के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि उनकी यह ट्रिप परेशानी खड़ी कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि अकेले हिमाचल प्रदेश में ही 685 सड़कें बंद हैं. इनमें सबसे ज्यादा 292 स्पीति की शामिल हैं. इसके अलावा, चंबा में 132 सड़कें, मंडी में 126, कुल्लू में 79, सिरमौर में 29, किन्नौर में 20, कांगड़ा में चार, ऊना में दो और सोलन में एक सड़क ब्लॉक थी.

जाम में घंटों फंसे रहे लोग

हिमाचल प्रदेश में इस समय पर्यटकों की भारी भीड़ है. यही वजह है कि कई जगहों पर लंबा-लंबा जाम लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शनिवार को 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक लोग जाम में ही फंसे रहे. शिमला से 10 किमी दूर ढल्ली से आगे ट्रैफिक रोक दिया गया क्योंकि हिंदुस्तान-तिब्बत रोड का एक बड़ा हिस्सा बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ था.

बर्फबारी के बाद मसूरी भी हुआ फुल

उत्तराखंड में इस सीजन की पहली बर्फबारी से टूरिस्ट एक्टिविटी और लोकल बिजनेस को बढ़ावा मिल रहा है. मसूरी समेत बर्फ से ढके ऊंचे इलाकों में आने वाले टूरिस्ट की संख्या बढ़ गई है, होटल पूरी तरह से बुक हैं और टूर ऑपरेटरों का बिजनेस भी अच्छा चल रहा है.

बर्फबारी के बाद स्थानीय दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. अब तक सीजन ठीक ठाक ही रहा है.