Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... देश की नौकरशाही पर लगाम कसने की नई चाल Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... शंकराचार्य मुद्दे पर योगी और केशव मौर्य की तल्खी Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... तेजस्वी यादव राजद के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर भीषण हादसा: डिवाइडर तोड़कर ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, डॉक्टर समेत 3 की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे 334 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार क्रेटा कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड पर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा सोमवार रात को हुआ, जब बेकाबू कार ने पहले डिवाइडर तोड़ा, फिर अनियंत्रित होकर सीधा दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में घुस गई.

मृतकों की पहचान मेरठ के रहने वाले डॉक्टर आशुतोष पुनिया, उनके साथ मौजूद पीएसओ महेश और मेरठ के एक अस्पताल मालिक के बेटे अंकित त्यागी के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दे दी गई है. तीनों मृतकों की पहचान उनके पास मिले डॉक्यूमेंट्स के जरिए हुई. इस घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को नेशनल हाईवे 334 से हटाया गया और यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया.

बुलंदशहर से मेरठ लौट रहे थे डॉक्टर

बताया जा रहा है कि डॉक्टर आशुतोष पुनिया अपने पीएसओ के साथ बुलंदशहर से मेरठ लौट रहे थे. ये हादसा गुलावठी थाना क्षेत्र के छपरावत गांव के पास हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह अनिंयत्रित होने के बाद 3 से 4 बार पलटी और डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड पहुंच गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, जब तक कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर आशुतोष पुनिया और अंकित त्यागी सरधना थाना क्षेत्र के गांव डालमपुर के रहने वाले थे, जबकि पीएसओ महेश बुलंदशहर जिले का रहने वाला था. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.