बहादुरगढ़: शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। झज्जर रोड स्थित सेक्टर-2 व 6 मोड़ पर तिरंगा चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी की मौजूदगी में बुजुर्गों द्वारा नारियल तोड़कर कार्य की शुरुआत की गई।
नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि शहर के कुल 5 प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिस पर करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत आएगी। चौक-चौराहों को विशेष थीम के आधार पर विकसित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा की संस्कृति, खेल, देशभक्ति और सामाजिक संदेश को प्रमुखता दी जाएगी।जिन चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा उनमें झज्जर रोड का सेक्टर-2 मोड़, बादली चुंगी, सेक्टर-9 मोड़, विश्वकर्मा चौक, नाहरा-नाहरी रोड स्थित ड्रेन जंक्शन चौक
शामिल हैं।
इस मौके पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए भी ठोस योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 40 से 45 करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर के बरसाती नालों को जोड़ने और उनके नवीनीकरण का काम किया जाएगा, ताकि बारिश के दौरान लोगों को परेशानी न हो।