Breaking News in Hindi

हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ : हरियाणा शिक्षा विभाग में कार्यरत 50 खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को पदोन्नत कर डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी (Deputy DO) नियुक्त किया गया है। शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

विभागीय सूत्रों के अनुसार यह पदोन्नति लंबे समय से लंबित थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। इससे जिला स्तर पर शैक्षणिक प्रशासन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही 89 प्रधानाचार्यों की पदोन्नति सूची भी जारी किए जाने की तैयारी है। इन प्रधानाचार्यों को आगामी प्रक्रिया के तहत खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

May be an illustration of floor plan, ticket stub, blueprint, map and text

May be an image of blueprint and text

May be an image of blueprint and text

May be an illustration of map, blueprint and text

May be an illustration of blueprint, ticket stub and text