गढ़वाः झारखंड के गढ़वा जिला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां पर तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जिसके कारण लोग ठिठुर रहे हैं. नगर परिषद ने शहर में 32 जगहों पर अलावा की व्यवस्था की है. जिसका प्रतिमाह खर्च लगभग 15 लाख रुपए आ रहा है.
गढ़वा में अलग-अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था
ठंड को देखते हुए गढ़वा नगर परिषद पूरी तरह सक्रिय हो गई है. इसके बढ़ते प्रकोप से आमजन, विशेषकर रात में बाहर रहने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गई है. अलाव की व्यवस्था शुरू होने से राहगीरों खासकर रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंदों और देर रात तक काम करने वाले लोगों को काफी राहत मिल रही है.