Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता का अल्टिमेटम: "अगर हमारे अधिकार छीने तो हम भी चैन से बैठने नहीं देंगे", ED की रेड को बताया रणनी... धामी सरकार का बड़ा फैसला! अंकिता हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझाएगी CBI, 'VIP' के नाम से उठेगा पर्दा MP पुलिस की 'खाकी' पर खून के दाग! 5 लाख की वसूली और टॉर्चर से तंग आकर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में... के. लक्ष्मण संभालेंगे मोर्चा! ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम कटने से बढ़ी टेंशन, बीजेपी ने बनाया 'इलेक्श... दहशत में वैशाली! बीजेपी नेता के भाई की संदिग्ध मौत, कमरे का नजारा देख कांप उठी रूह; हत्या या आत्महत्... LAC और LOC पर 'अदृश्य' पहरा: सेना के बेड़े में शामिल हुआ सोलर ड्रोन, हफ्तों तक आसमान से करेगा दुश्मन... रेत माफिया पर ED का 'सर्जिकल स्ट्राइक': कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग के पुख्ता ... ED की रेड में पुलिस का 'एक्शन': जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया- बंगाल में कानून का नहीं, 'दबाव' का चल... केजरीवाल ने जनता को ठगा!" मंत्री आशीष सूद का विस्फोटक दावा, बताया किन 3 वादों पर बोले गए सबसे बड़े झ... हिमालय की चोटियों को निहारने का सपना होगा पूरा: 14 जनवरी से शुरू हो रही हैं उड़ानें, पर्यटकों के लिए...

खाकी की नाक के नीचे ‘महाचोरी’: मशरख थाने से सटे मंदिर में सेंधमारी, सबूत मिटाने के लिए DVR तक ले उड़े अपराधी

गोपालगंज के थावे मंदिर के बाद बिहार के सारण जिले के एक मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. बेलगाम हो चुके चोरों ने सारण जिले के मशरख इलाके में थाने से सटे मंदिर से मूर्तियों को गायब कर दिया. इतना ही नहीं, चोरों ने लाखों की मूर्तियों के साथ-साथ मंदिर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर पर भी हाथ साफ कर दिया. अब पुलिस के सामने सवाल है कि आखिर चोरों को पकड़ें तो कैसे पकड़ें, क्योंकि जिस सीसीटीवी से उनकी पहचान होनी थी, उसका पूरा सेट ही गायब कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना परिसर से सटे ऐतिहासिक राम जानकी शिव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर में स्थापित लाखों रुपये की भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी कर ली.

मूर्तियों की कीमत लाखों में

मूर्तियां सैकड़ों वर्ष पुरानी बताई जा रही हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि चोर मंदिर परिसर के पीछे का ताला काटकर मंदिर में प्रवेश किए और गर्भगृह के मुख्य कमरे का ताला तोड़कर इस घटना को अंजाम दिए. शातिर चोर सबूत मिटाने और पहचान से बचने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ ले गए और हार्ड डिस्क के साथ सीसीटीवी का पूरा सेटअप भी अपने साथ लेकर चले गए. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

इधर, स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मंदिर परिसर के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. घटना के बाद चोरों द्वारा ताला काटने में प्रयोग किया गया कटर मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर फेंका हुआ पाया गया. वहीं मूर्तियों को पहनाए गए वस्त्र भी पड़े हुए मिले.

क्या बोले पुजारी?

मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोज की तरह जब वह सुबह पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में सामान बिखरा हुआ है और गर्भगृह का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि राम, सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां गायब हैं. इसके बाद उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस और स्थानीय लोगों को दी.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई. ग्रामीण एसपी संजय कुमार भी मंदिर परिसर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. मंदिर परिसर की सीसीटीवी और हार्ड डिस्क ले जाने से जांच में कठिनाई आने की बात भी कही जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस मंदिर में चोरी हुई है, वह थाना परिसर से एकदम सटा हुआ है. ऐसे में अगर यहां आसानी से वारदात हो सकती है, तो अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा?